Vidarbha Cricket Association Stadium Nagpur Test Records; भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैच की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 9 फरवरी को खेला जाएगा. इस मुकाबले की मेजबानी नागपुर का विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम करेगा. भारत ने यहां अब तक 6 टेस्ट मुक़ाबले खेले हैं. इनमें से 4 भारत ने जीते हैं, एक ड्रॉ रहा है और एक में उसे दक्षिण अफ्रीका के हाथों हार का सामना करना पड़ा है. आइए इस स्टेडियम के टेस्ट आंकड़े जान लेते हैं.
नागपुर के VCA स्टेडियम के टेस्ट आंकड़े (Vidarbha Cricket Association Stadium Nagpur Test Records)
कुल मैच- 6
पहले बल्लेबाजी करते हुए जीते- 3
पहले गेंदबाजी करते हुए जीते- 2
पहली पारी का औसत स्कोर- 323
दूसरी पारी का औसत स्कोर- 361
तीसरी पारी का औसत स्कोर- 246 है
चौथी पारी का औसत स्कोर- 197 है
हाईएस्ट स्कोर- 610/6 (176.1 ओवर) भारत बनाम श्रीलंका
लोवेस्ट स्कोर 79/10 (33.1 ओवर) दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत
नागपुर में खेले गए पिछले टेस्ट का हाल (Nagpur Cricket Stadium last Test)
नागपुर के VCA स्टेडियम में आखिरी टेस्ट मुकाबला भारत और श्रीलंका के बीच नवम्बर 2017 में खेला गया था. 24 नवंबर को शुरू हुए उस टेस्ट में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 205 रन बनाए थे. इसके जवाब में भारत ने 610 रन बनाकर 405 रन की बढ़त हासिल कर ली थी. भारत ने दूसरी पारी में श्रीलंका को 166 रन से समेट दिया और ये मुकाबले पारी और 239 रन के अंतर से जीत लिया. भारत के लिए विराट कोहली ने 213 रन की पारी खेली, मुरली विजय ने 128, चेतेश्वर पुजार ने 143 और रोहित शर्मा ने नाबाद 102 रन बनाए. स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने कुल 8 विकेट चटकाए. रवींद्र जडेजा और ईशान शर्मा ने 5-5 सफलताएं हासिल कीं. उमेश यादव को पूरे मैच में दो विकेट मिले.
यह भी पढ़ें: IND vs AUS 1st Test Nagpur Pitch Report In Hindi: कैसी है VCA नागपुर की पिच? देखें यहां का टेस्ट रिकॉर्ड
नागपुर के VCA स्टेडियम में सर्वाधिक रन (Most runs in VCA Stadium, Nagpur)
वीरेंद्र सहवाग (भारत)- 357 रन (4 मैच)
विराट कोहली (भारत)- 354 रन (3 मैच)
एमएस धोनी (भारत)- 339 रन (4 मैच)
हाशिम अमला (साउथ अफ्रीका)- 293 रन (2 मैच)
सचिन तेंदुलकर (भारत)- 291 रन (4 मैच)
यह भी पढ़ें: Ravichandran Ashwin ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में रचेंगे इतिहास
नागपुर के VCA स्टेडियम में सर्वाधिक विकेट (Most wickets in VCA Stadium, Nagpur)
रविचंद्रन अश्विन (भारत)- 23 विकेट (3 मैच)
इशांत शर्मा (भारत)- 19 विकेट (6 मैच)
हरभजन सिंह (भारत)- 13 विकेट (3 मैच)
रवींद्र जडेजा (भारत)- 12 विकेट (3 मैच)
जेसन क्रेजा (ऑस्ट्रेलिया)- 12 विकेट (1 मैच)
नागपुर के VCA स्टेडियम में भारत का रिकॉर्ड (India’s Test Record in VCA Stadium, Nagpur)
मैच विजेता मार्जिन डेट
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया भारत 172 रन 6-10 नवंबर, 2008
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका दक्षिण अफ्रीका पारी और 6 रन 6-9 फरवरी, 2010
भारत बनाम न्यूजीलैंड भारत पारी और 198 रन 20-23 नवंबर, 2010
भारत बनाम इंग्लैंड ड्रा 13-17 दिसंबर, 2012
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका भारत 124 रन 25-27 नवंबर, 2015
भारत बनाम श्रीलंका भारत पारी और 239 रन 24-27 नवंबर, 2017
यह भी पढ़ें: क्या ऑस्ट्रेलिया ने भारत में टेस्ट सीरीज जीती है? जानें AUS का IND में Test Record
विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम नागपुर की पिच रिपोर्ट (Vidarbha Cricket Association Stadium Nagpur Pitch Report in Hindi)
विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन की पिच तेज गेंदबाजों के अनुकूल है और तेज गेंदबाजों को गति में मदद करती है. हालांकि, इस स्टेडियम में 2017 में खेले गए आखिरी टेस्ट मैच में स्पिनरों का दबदबा देखा गया था. भारत बनाम श्रीलंका मैच के दौरान स्पिनरों ने कुल मिलाकर 13 विकेट झटके थे. रविचंद्रन अश्विन ने 8 विकेट चटकाए, जबकि रवींद्र जडेजा ने 5 विकेट लिए जिससे भारत ने एक पारी और 239 रनों से मैच जीत लिया था. उस मैच को 6 साल हो चुके हैं और अब ये देखना दिलचस्प होगा कि इस बार सतह क्या पेश करती है.