Vidarbha Cricket Association Stadium Nagpur Pitch Report in Hindi: विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम नागपुर महाराष्ट्र में स्थित है. इस क्रिकेट स्टेडियम की स्थापना 2008 में हुई थी. विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में 45000 दर्शक बैठकर मैच का लुफ्त उठा सकते हैं. इस लेख में हम आपको विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम नागपुर की पिच रिपोर्ट (Vidarbha Cricket Association Stadium Nagpur Pitch Report in Hindi) और क्रिकेट रिकॉर्ड (Vidarbha Cricket Association Stadium Nagpur Cricket Records in Hindi) के बारे में बताएंगे.

यह भी पढ़ें: University Oval Dunedin Pitch Report in Hindi: यूनिवर्सिटी ओवल डुनेडिन की पिच रिपोर्ट और क्रिकेट रिकॉर्ड देखें

विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम नागपुर की पिच रिपोर्ट (Vidarbha Cricket Association Stadium Nagpur Pitch Report in Hindi)

विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन की पिच तेज गेंदबाजों के अनुकूल है और तेज गेंदबाजों को गति में मदद करती है. हालांकि, इस स्टेडियम में 2017 में खेले गए आखिरी टेस्ट मैच में स्पिनरों का दबदबा देखा गया था. भारत बनाम श्रीलंका मैच के दौरान स्पिनरों ने कुल मिलाकर 13 विकेट झटके थे. रविचंद्रन अश्विन ने 8 विकेट चटकाए, जबकि रवींद्र जडेजा ने 5 विकेट लिए जिससे भारत ने एक पारी और 239 रनों से मैच जीत लिया था. उस मैच को 6 साल हो चुके हैं और अब ये देखना दिलचस्प होगा कि इस बार सतह क्या पेश करती है.

विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम नागपुर के क्रिकेट रिकॉर्ड (Vidarbha Cricket Association Stadium Nagpur Cricket Records in Hindi)

टेस्ट क्रिकेट का रिकॉर्ड देखें

इस क्रिकेट स्टेडियम में अब तक कुल 5 टेस्ट मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 2 तो वहीं पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने भी 2 मुकाबलों में ही जीत दर्ज की है. इस क्रिकेट स्टेडियम में पहली पारी का औसत स्कोर 345, दूसरी पारी का 418, तीसरी पारी का 261 और चौथी पारी का 209 है.

इस क्रिकेट स्टेडियम में सर्वाधिक स्कोर भारतीय क्रिकेट टीम ने श्रीलंका के खिलाफ बनाया है. टीम इंडिया ने 176.1 ओवर में 6 विकेट खोकर 610 रन बनाए थे. वहीं, सबसे कम स्कोर श्रीलंका ने भारत के खिलाफ बनाया था. श्रीलंका ने 49.3 ओवर में 10 विकेट खोकर 166 रन बनाए थे.

यह भी पढ़ें: The Wanderers Stadium Johannesburg Pitch Report in Hindi: जोहानसबर्ग के द वॉन्डरर्स स्टेडियम की पिच रिपोर्ट और टी20 रिकॉर्ड देखें

वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट का रिकॉर्ड देखें

इस क्रिकेट स्टेडियम में अब तक कुल 11 वनडे इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं. इस दौरान पहले गेंदबाजी करने वाली टीम का दबदबा रहा. पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने 8 तो वहीं पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम सिर्फ 3 मैच ही जीत सकी. यहां पहली पारी का औसत स्कोर 260 और दूसरी पारी का 236 रन है.

इस क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए वनडे इंटरनेशनल मुकाबलों में सर्वाधिक स्कोर भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाया. टीम इंडिया ने 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 354 रन ठोके थे. वहीं, सबसे कम स्कोर भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ बनाया. भारतीय महिला क्रिकेट टीम 37.2 ओवर में 10 विकेट खोकर सिर्फ 113 रन ही बना पाई थी.

यह भी पढ़ें: SuperSport Park Centurion T20 Records in Hindi: सेंचूरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क का टी20 रिकॉर्ड देखें

टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट का रिकॉर्ड देखें

इस क्रिकेट स्टेडियम में अब तक कुल 12 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 8 मुकाबलों में जीत दर्ज की. वहीं, पहले गेंदबाजी करने वाली टीम सिर्फ 4 मैच ही जीत पाई. यहां पहली पारी का औसत स्कोर 146 और दूसरी पारी का 125 रन है.

विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन क्रिकेट स्टेडियम में टी20 इंटरनेशनल मैच के दौरान सर्वाधिक स्कोर श्रीलंका ने भारत के खिलाफ बनाया. श्रीलंका ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 215 रन ठोके थे. वहीं, सबसे कम स्कोर भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ बनाया. टीम इंडिया 18.1 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 79 रन ही बना पाई थी.