दिग्गज भारतीय बैडमिंटन प्लेयर पीवी सिंधू चुनाव लड़ने जा रही है. हालांकि, ये कोई राजनीतिक चुनाव नहीं है इसलिए चौंकने की जरूरत नहीं है. दरअसल पीवी सिंधू बीडब्ल्यूएफ (BWF) एथलीट आयोग का चुनाव लड़ेंगी.

भारत की दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पी वी सिंधू 17 दिसंबर से स्पेन में होने वाली विश्व चैम्पियनशिप के दौरान बीडब्ल्यूएफ एथलीट आयोग का चुनाव लड़ेगी.

यह भी पढ़ेंः VIDEO: इस क्रिकेट को देखकर सचिन तेंदुलकर भी रह गए हैरान, कहा- ‘इसे क्या नाम दोगे’

मौजूदा विश्व चैम्पियन सिंधू इस समय बाली में इंडोनेशिया ओपन सुपर 1000 टूर्नामेंट खेल रही है .वह छह पदों के लिये नामित नौ खिलाड़ियों में से एक हैं.

खेल की शीर्ष ईकाई ने एक विज्ञप्ति में कहा ,‘‘ एथलीट आयोग (2021 से 2025) का चुनाव 17 दिसंबर 2021 को टोटल एनर्जीज बीडब्ल्यूएफ विश्व चैम्पियनशिप के साथ स्पेन में होगा . मौजूदा खिलाड़ियों में से सिर्फ सिंधू दोबारा चुनाव के लिये खड़ी होंगी . उन्हें पहले 2017 में भी चुना गया था . वह इस चक्र के लिये छह महिला प्रतिनिधियों में से एक है ’’

यह भी पढ़ेंः चोटिल केएल राहुल न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से हुए बाहर, सूर्यकुमार यादव टीम में शामिल

सिंधू के साथ इंडोनेशिया की महिला युगल खिलाड़ी ग्रेसिया पोली भी होंगी जो तोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण पदक विजेता रही हैं .

सिंधू को मई में आईओसी के ‘बिलीव इन स्पोटर्स ’ अभियान के लिये भी एथलीट आयोग में चुना गया था.

यह भी पढ़ेंः महेंद्र सिंह धोनी 2022 में IPL तो जरूर खेलेंगे! खुद ही कर दिया खुलासा