भारत में अभी रणजी ट्रॉफी का आयोजन हो रहा है और तमाम घरेलू क्रिकेटर इसका फायदा उठा रहे हैं. इसी में कुछ क्रिकेटर ऐसे हैं, जो भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. 12 मार्च से शुरू हुआ झारखंड और नागालैंड (Jharkhand vs Nagaland) के बीच मुकाबला चर्चा में है. इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए झारखंड ने 880 रन का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा कर सनसनी मचा दी. इसी मैच में खेली गई शाहबाज नदीम (Shahbaz Nadeem) की शतकीय पारी भी चर्चा में है. 

यह भी पढ़ें: कप्तान बनने के बाद बैटिंग करना भूले रोहित शर्मा, देखें ये चौंकाने वाला आंकड़ा

भारतीय टीम के लिए पिछले साल टेस्ट क्रिकेट खेल चुके 32 वर्षीय बाएं हाथ के स्पिनर शाहबाज नदीम ने झारखंड के लिए बल्लेबाजी करते हुए 304 गेंद में 22 चौके और दो छक्के की मदद से 177 रन बनाए. एक गेंदबाज के रूप में पहचान बनाने वाले नदीम के लिए ये दूसरा फर्स्ट क्लास शतक था. तीसरे दिन का खेल ख़त्म होने तक नदीम एक विकेट भी चटका चुके हैं. 

नदीम ने भारत के लिए दो टेस्ट मुकाबले खेले हैं. उन्होंने भारत के लिए आखिरी टेस्ट पिछले साल फरवरी में खेला था. नदीम ने अपना टेस्ट डेब्यू साल 2019 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ रांची में किया था. अक्टूबर 2019 में खेले गए उस मैच में नदीम ने दोनों पारियों में दो-दो विकेट चटकाए थे. इसके बाद उन्होंने अपना दूसरा और आखिरी टेस्ट फरवरी 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला. उस मुकाबले की भी दोनों पारियों में नदीम ने दो-दो विकेट चटकाए.  

यह भी पढ़ें: रिषभ पंत ने रचा इतिहास, इस मामले में बने पहले भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज

झारखंड और नागालैंड के बीच जारी मुकाबले की बात करें तो झारखंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सभी विकेट खोकर 880 रन बनाए थे. तीसरे दिन का खेल ख़त्म होने तक नागालैंड ने 4 विकेट खोकर 130 रन बना लिए थे. झारखंड ने विराट सिंह के 107, कुमार कुशाग्र के 266 और शाहबाज नदीम के 177 रन की बदौलत 880 रन का विशालकाय स्कोर खड़ा किया था. इसके अलावा नंबर 11 बल्लेबाज राहुल शुक्ला ने भी नाबाद 85 रन की पारी खेली. 

यह भी पढ़ें: Ind vs SL 2nd Test: श्रेयस अय्यर दोनों पारियों में जड़ा अर्धशतक, बनाया ये रिकॉर्ड