UAE vs WI 3rd ODI Pitch Report: यूएई और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की सीरीज का आखिरी वनडे 9 जून को शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. मैच निर्धारित समय भारतीय समयानुसार शाम 6:00 बजे शुरू होगा. यूएई आधिकारिक तौर पर सीरीज हार चुका है. उनके अनुभवहीन गेंदबाजी लाइनअप के परिणामस्वरूप दोनों मैचों में गिरावट आई. वहीं, वेस्टइंडीज सीरीज के दौरान अच्छा खेल दिखाया है. कुल मिलाकर वेस्टइंडीज इस सीरीज जीत से खुश होगी क्योंकि शाई होप की कप्तानी में विंडीज की यह पहली सीरीज जीत है. वेस्टइंडीज इस सीरीज को 3-0 से समाप्त करना चाहेंगे. पेपर पर वेस्टइंडीज की टीम संयुक्त अरब अमीरात से काफी आगे है. ऐसे में एकतरफा मुकाबला हो सकता है. आइये जानते हैं कैसी रहने वाली है शारजाह क्रिकेट ग्राउंड की पिच.
यह भी पढ़ें: Asia Cup Records: Asia Cup में टीम इंडिया सबसे आगे, रिकॉर्ड देख घूम जाएगा सर
UAE vs WI 3rd ODI Pitch Report
शारजाह क्रिकेट ग्राउंड में अधिक स्कोर वाले मैच नहीं होते हैं. जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता है, पिच धीमी होती जाती है. मैदान सूखा और धूल भरा है, जो तेज गेंदबाजों के अनुकूल नहीं है. पिछले आंकड़ों की बात करें तो इस पिच की पहली पारी का औसत 226 रन है. इस मैदान पर पहली पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने ज्यादा मैच जीते हैं. इसलिए कप्तान यहां टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना पसंद करेंगे.
यह भी पढ़ें: IPL Records: आईपीएल प्लेऑफ में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज, देखें पूरी लिस्ट
दोनों टीमों का स्क्वाड
वेस्टइंडीज: ब्रैंडन किंग, एलिक अथानाज़े, शमराह ब्रूक्स, केवम हॉज, कीसी कार्टी, रोस्टन चेज़, कीमो पॉल, रेमंड रीफ़र, शाई होप (कप्तान), डेवोन थॉमस, यानिक कारिया, डोमिनिक ड्रेक्स, अकीम जॉर्डन, ओडियन स्मिथ, केविन सिंक्लेयर
संयुक्त अरब अमीरात: मुहम्मद वसीम (कप्तान), वृत्य अरविंद, बासिल हमीद, एथन डिसूजा, मोहम्मद फ़राज़ुद्दीन, जोनाथन फिगी, मुहम्मद जवादुल्ला, अयान अफजल खान, आसिफ खान, मतिउल्लाह खान, जहूर खान, कार्तिक मयप्पन, रोहन मुस्तफा, अली नसीर, फहद नवाज, रमीज शहजाद, जुनैद सिद्दीकी, लवप्रीत सिंह, आर्यांश शर्मा, संचित शर्मा, आदित्य शेट्टी, अंश टंडन.