Top 5 IPL Records: आईपीएल का 16वें सीजन यानी IPL 2023 का आगाज 31 मार्च को होनेवाला है. क्रिकेट प्रेमियों को इस टूर्नामेंट का खास इंतजार रहता है. ये क्रिकेट का धमाकेदार टूर्नामेंट है जिसमें पूरी दुनिया से क्रिकेट खिलाड़ी हिस्सा लेते हैं. ऐसे में फैन्स अपने फेवरेट खिलाड़ियों और टीम का प्रदर्शन देखने के लिए बेताब है. वहीं, इस टूर्नामेंट में बड़े से बड़े टी20 क्रिकेट के रिकॉर्ड बने हैं. तो वहीं बड़े से बड़े रिकॉर्ड टूटे भी हैं. चलिए हम आपको आईपीएल में बने Top 5 IPL Records के बारे में बताते हैं.
IPL सबसे ज्यादा बनाने वाला खिलाड़ी
आईपीएल इतिहास में सबसे ज्याद रन बनाने का रिकॉर्ड दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली के नाम है. विराट ने 223 आईपीएल मैच में 6624 रन बनाए हैं.
यह भी पढ़ेंः Most Man of the Match in IPL: IPL में किस खिलाड़ी ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड, देखें लिस्ट
IPL में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाला खिलाड़ी
आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के खिलाड़ी क्रिस गेल के नाम है. उन्होंने 142 मैच में 357 छक्के जड़े हैं. हालांकि, अब क्रिस गेल ने आईपीएल खेलना छोड़ दिया है
IPL में सबसे ज्यादा चौके लगाने वाला खिलाड़ी
आईपीएल में सबसे ज्यादा चौके लगाने का रिकॉर्ड शिखर धवन के नाम हैं. शिखर धवन ने आईपीएल इतिहास में सबसे अधिक 701 चौके लगाए हैं.
यह भी पढ़ेंः Longest Six in IPL History: आईपीएल इतिहास के सबसे लंबे छक्के, दूरी देख घूम जाएगा सिर
IPL में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला खिलाड़ी
आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो के नाम है. ब्रावो ने 161 मैच में 183 विकेट लिये हैं.
IPL में सबसे ज्यादा हैट्रिक लेने वाला खिलाड़ी
गेंदबाजी में आईपीएल में सबसे ज्याद हैट्रिक लेने का रिकॉर्ड अमित मिश्रा का नाम है. अमित मिश्रा ने अब तक 3 हैट्रिक विकेट लिये हैं.
देखना ये है कि IPL के 16वें सीजन में इनमें से कौन सा रिकॉर्ड टूटता है.