टोक्यो ओलंपिंक (Tokyo Olympics) में भारत की स्टार महिला टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा ने एक कल वर्ग के दूसरे दौर में जीत हासिल की है. मनिका ने पहले दौर में ब्रिटेन की तिन-तिन हो को 4-0 से हराया था. वहीं, दूसरे राउंड में मनिका ने यूक्रेन की मार्गरीटा पेसोत्स्का को हराया है.

मनिक बत्रा ने दूसरे दौर के मुकाबले में पहला गेम गंवा दिया था. दूसरे गेम में भी मनिका बत्रा 3-8 से पीछे रही. मनिका बत्रा ने शानदार वापसी की है. मनिका बत्रा 0-2से पिछड़ रही थीं. लेकिन उन्होंने बेहतरीन वापसी करते गेम जीत लिये.

यह भी पढ़ेंः कौन है प्रिया? विश्व कैडेट कुश्ती चैंपियनशिप में जीता गोल्ड

यह भी पढ़ेंः World Wrestling Championship: प्रिया मलिक के अलावा अमन और सागर ने भारत को दिलाया खिताब

भारत की स्टार टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा ने बेहतरीन खेल दिखाया है. शानदार वापसी करते हुए मनिका बत्रा अगले दौर में जगह बनाने में कामयाब हो गई हैं. मनिका बत्रा ने पहले दो गेम गंवा दिए थे. लेकिन वह जीत गई हैं. मनिका बत्रा ने मागरिटा को 4-3 से हराया है.

आपको बता दें, भारतीय टेबल टेनिस स्टार मनिका बत्रा ने अपने निजी कोच को कोर्ट में प्रवेश की अनुमति नहीं दिए जाने के बाद शनिवार को टोक्यो ओलंपिक के पहले दौर के मैच में राष्ट्रीय कोच सौम्यदीप राय की सलाह लेने से इन्कार कर दिया.

यह भी पढ़ेंः प्रिया ने टोक्यो ओलंपिक में नहीं जीता है गोल्ड, जानें क्या है पदक की सच्चाई

दरअसल, मनिका के निजी कोच सन्मय परांजपे को विवादास्पद तरीके से उनके साथ टोक्यो जाने की मंजूरी दे दी गई लेकिन, उन्हें राष्ट्रीय टीम के साथ खेल गांव में ठहरने की अनुमति नहीं दी गई. वह होटल में ठहरे हैं और उन्हें केवल अभ्यास के लिए आने की अनुमति है.बत्रा ने अपने कोच के एक्रिडिटेशन को अपग्रेड कराना चाहती थीं ताकि वह उनके मैचों के दौरान कोर्ट पर उनके साथ रह सकें लेकिन टीम प्रमुख एम पी सिंह ने कहा कि मनिका की उनके कोच को कोर्ट पर रहने की अनुमति देने का अनुरोध आयोजकों द्वारा खारिज कर दिया गया.