पिछले काफी समय से भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) खराब फॉर्म से जूझ रहे थे लेकिन इस साल उन्होंने धमाकेदार वापसी की है और एक बार फिर टीम में अपनी पुरानी जगह हासिल की.

पीठ की चोट के चलते उन्हें टी20 वर्ल्ड कप 2021 के बाद से ही टीम से बाहर रखा जा रहा था लेकिन आईपीएल 2022 में उन्होंने गुजरात टाइटंस की कमान बखूबी संभाली और IPL ट्रॉफी भी जीती. हार्दिक पांड्या का फॉर्म में आना टीम इंडिया के लिए एक अच्छी खबर है लेकिन टीम में एक ऐसा खिलाड़ी है जिसके लिए हार्दिक पांड्या का फॉर्म में आना अच्छी बात नहीं हैं.

यह भी पढ़े: हार्दिक पांड्या ने रचा इतिहास, T20I में ऐसा करने वाले पहले भारतीय बने

पांड्या ने बढ़ाई इस खिलाड़ी की टेंशन

हार्दिक पांड्या के चोटिल होने के बाद से ही टीम के लिए ऑलराउंडर की तलाश शुरू हो गई थी जो कि वेंकटेश अय्यर पर आकर खत्म हुई. काफी समय तक हार्दिक पांड्या की जगह वेंकटेश अय्यर टीम इंडिया की पहली पसंद बने रहे लेकिन अब वह भी खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में उन्हें एक मैच में भी खेलने का मौका नहीं दिया गया. वहीं आयरलैंड सीरीज में भी वे प्लेइंग XI का हिस्सा नहीं बन सके थे.

यह भी पढ़े: Ind vs Eng: बल्ले और गेंद से हार्दिक पांड्या का इंग्लैंड पर कहर, 50 रनों से टीम इंडिया की जीत

विस्फोटक बल्लेबाज हैं वेंकटेश

वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. उनमें ओपनिंग से लेकर लोअर ऑर्डर तक में बल्लेबाजी करने की काबिलियत हैं, लेकिन पिछले कुछ समय से वे बहुत ही खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. इस साल IPL में कोलकाता नाइट राइडर्स ने उन्हें 8 करोड़ में रिटेन किया लेकिन उनका प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा.

यह भी पढ़े: Ind vs Eng: भारत ने इंग्लैंड को दिया 199 का टारगेट, हार्दिक पांड्या ने लगाया अर्धशतक

अय्यर को मिले कई मौके

वेंकटेश अय्यर ने रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम के लिए अपना डेब्यू किया था. उन्होंने भारतीय टीम के लिए 9 टी20 मैचों में 133 रन बनाए हैं और 5 विकेट हासिल किए हैं. वहीं, टीम इंडिया की तरफ से उन्होंने 2 टी20 मैच भी खेले हैं. मध्यप्रदेश के इस खिलाड़ी को टीम इंडिया में कई मौके मिले लेकिन वे अपने आप को साबित नहीं का पा रहे हैं.  

यह भी पढ़े: ENG को हराकर रोहित शर्मा ने अपने नाम किया T20I कप्तानी का सबसे बड़ा रिकॉर्ड

हार्दिक से तुलना पर वेंकटेश ने क्या कहा था 

ये पहली बार नहीं हैं जब वेंकटेश अय्यर की तुलना हार्दिक पांड्या से की गई हो. बहुत समय से इस पर चर्चा चल रही हैं. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए वेंकटेश ने कहा था- “एक क्रिकेटर के रूप में हार्दिक भाई ने भारत के लिए जो किया है, उसके लिए मेरे मन में उनके लिए बहुत सम्मान है. यह अविश्वसनीय है”.

उन्होंने आगे कहा, “मैं हार्दिक भाई का बहुत बड़ा प्रशंसक हूं. ये तुलनाएं बहुत स्वाभाविक हैं, लेकिन मैं उन पर ध्यान नहीं देता. हमें यह समझना होगा कि हम एक ऐसी टीम में प्रवेश कर रहे हैं जहां हर भूमिका के लिए और हर खिलाड़ी के लिए बहुत अधिक प्रतिस्पर्धा है. आपकी जगह लेने के लिए सिर्फ कुछ खिलाड़ी नहीं बल्कि सैकड़ों की संख्या में लोग प्रतीक्षा कर रहे हैं.”

यह भी पढ़े: IND vs PAK: क्रिकेट के मैदान पर भारत-पाक की जंग, अगस्त में इस दिन भिड़ेंगे

हार्दिक पांड्या की धमाकेदार वापसी

हाल ही में हुई इंग्लैंड सीरीज में हार्दिक पांड्या ने एक बार फिर से टीम में ऑलराउंडर की भूमिका निभाई . उन्होंने 33 गेंदों पर 51 रनों की पारी खेली और 4 ओवर गेंदबाजी की और 33 रन देकर 4 विकेट भी हासिल किए. वे इस मैच में टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे और सबसे ज्यादा विकेट भी उन्होंने ही हासिल किए.