वनडे
क्रिकेट (Cricket) में हर खिलाड़ी के लिए दोहरा शतक बेहद अहम होता है. इसमें भारतीय कप्तान
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने महारत हासिल की है. लेकिन अब एक और क्रिकेटर ने वनडे क्रिकेट में 200 रन बनाकर सनसनी मचा दी है.

यह भी पढ़ें: Asia Cup 2022 का पूरा शेड्यूल, मैच टाइमिंग से लेकर लाइव स्ट्रीम तक सब जानें

दरअसल, इंग्लैंड (England) काउंटी के रॉयल वन डे कप (Royal One Day Cup) 2022 में ससेक्स (Sussex) के हिटर एलिस्टर ओर्र ने
यह बड़ा कारनामा किया. एलिस्टर ओर्र (Alistair Orr) ने शुक्रवार (19 अगस्त 2022) को समरसेट (Somerset) के खिलाफ खेलते हुए यह रिकॉर्ड बनाया. 21 वर्षीय एलिस्टर ओर्र ने 161 गेंदों में 206 रनों की ऐतिहासिक पारी के साथ विश्व क्रिकेट को चौंका दिया.

यह भी पढ़ें: Shubman Gill को मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी, बन सकते हैं इस टीम के कप्तान

यह एलिस्टर
ओर्र का पहला दोहरा शतक था. मैच की पहली पारी में ससेक्स ने 50 ओवर में पांचवें विकेट के नुकसान पर 397 रन बनाए. यहीं पर एलिस्टर ओर ने अकेले 206 रन बनाए थे. ओर्र ने अपनी शानदार पारी में 18 चौके और 11 छक्के लगाए. ससेक्स के 398 रनों के
लक्ष्य के बाद समरसेट की पारी 196 रन पर सिमट
गई और ससेक्स 201 रन से मैच जीत लिया. एलिस्टर ओर्र को
अब इंग्लैंड की राष्ट्रीय टीम के भविष्य के रूप में देखा जा रहा है.

यह भी पढ़ें:  शराब ने बर्बाद कर दिया था इस बल्लेबाज का करियर! अब नौकरी को मोहताज

आपको बता
दें कि एलिस्टेयर ओर्र लिस्ट ए क्रिकेट में दुनिया के चौथे सबसे कम उम्र के खिलाड़ी
बन गए हैं. ऐसे में उनके सामने तीन बल्लेबाज हैं. वहीं, भारत के यशस्वी जायसवाल लिस्ट ए क्रिकेट में दो शतक लगाने वाले सबसे कम
उम्र के खिलाड़ी हैं. जायसवाल ने 17 साल 292 दिन की उम्र में दोहरा शतक बनाया था. कोई दूसरा
खिलाड़ी इस रिकॉर्ड को नहीं तोड़ सका है.