जब भी हम बात करते हैं कि ऐसे कौन-कौन से खिलाड़ी है जिनको खेलने के लिए बहुत ज्यादा वेतन दिया जाता है तो एक खिलाड़ी का नाम जरूर सामने आता है वो है भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली. विराट कोहली भारत के ऐसे इकलौते एथलीट हैं जिनको फोर्ब्स ने अपनी 100 सबसे अमीर एथलीट की सूची में स्थान दिया है. इस समय विराट कोहली 66वें स्थान पर काबिज हैं. विराट कोहली की कुल आय 196 करोड़ के आसपास है.

बीसीसीआई ने विराट कोहली के साथ ए प्लस कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था जिसकी वजह से विराट को सालाना 7 करोड की धनराशि प्राप्त होती है. आईपीएल में अगर किसी को सबसे ज्यादा पैसे दिए जाते हैं तो उसमें भी विराट कोहली का नाम सबसे आगे आता है. कोहली को हर साल 17 करोड़ दिए जाते हैं. यह राशि 2018 से उन्हें प्राप्त हो रही है. इसके साथ ही विराट बहुत से ब्रांड्स को एंडोर्स करते हैं जिससे उनकी आय में और ज्यादा वृद्धि हो जाती है. ज्यादातर लोगों को यह लगता है कि विराट कोहली को सबसे ज्यादा पैसे दिए जाते हैं लेकिन ऐसा नहीं है. कम से कम पांच ऐसे खिलाड़ी हैं जो विराट कोहली से ज्यादा पैसे कमाते हैं.

यह भी पढ़ेंः IPL 2021: सनराइजर्स हैदराबाद के T Natarajan कोविड पॉजिटिव पाए गए, छह अन्य आइसोलेशन में

1. जो रूट

पहला नाम इंग्लैंड की टेस्ट टीम के कप्तान जो रूट का है. इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के घरेलू कॉन्ट्रैक्ट की वजह से जो रूट को सालाना 7.22 करोड़ रुपये के करीब की धनराशि दी जाती है जोकि कोहली को मिलने वाली 7 करोड़ की राशि से ज्यादा है. टेस्ट टीम के कप्तान के रूप में जो रूट को सबसे ज्यादा पैसे दिए जाते हैं. विराट कोहली ब्रांड इनडोर्स करके ज्यादा पैसे कमा लेते हैं लेकिन अगर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट की बात करें तो जो रूट का नाम सबसे आगे आएगा.

2. जोफ्रा आर्चर

इंग्लैंड के स्टार गेंदबाज जोफ्रा आर्चर का भी इस लिस्ट में शुमार हैं. 2019 के वर्ल्ड कप जीतने में जोफ्रा आर्चर ने अहम भूमिका निभाई थी. कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार जोफ्रा आर्चर को सालाना 9.39 करोड़ रुपये के करीब की धनराशि दी जाती है. जोफ्रा आर्चर की राशि रूट से ज्यादा है फिर भी इनको दूसरा स्थान इसलिए मिला क्योंकि रूट सिर्फ ODI और टेस्ट में खेलते हैं और आर्चर तीनों फॉर्मेट में.

3. बेन स्टोक्स

तीसरा नाम इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स का है. आर्चर की ही तरह स्टॉक्स भी तीनों फॉर्मेट में खेलते हैं. स्टोक्स को ईसीबी से सालाना 8.57 करोड़ रुपये के करीब की धनराशि प्राप्त होती है.

यह भी पढ़ें: कार्तिक त्यागी: नई IPL सनसनी के कायल हुए बुमराह और स्टेन, तारीफ में कही ये बात

4. स्टीव स्मिथ

चौथा नाम ऑस्ट्रेलिया के बेहतरीन खिलाड़ी स्टीव स्मिथ का है. स्मिथ इस वक्त ऑस्ट्रेलिया के उन खिलाड़ियों में शुमार है जो देश के लिए ज्यादा रन बना रहे है. स्टीव स्मिथ को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया द्वारा सालाना 4 मिलियन डॉलर (21 करोड़ रुपये के करीब) की धनराशि दी जाती है. सुमित तीनों फॉर्मेट में खेलते हैं

5. जोस बटलर

पांचवां नाम इंग्लैंड के विकेटकीपर जोस बटलर का है. बटलर भी क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में खेलते हैं. आज के समय में बटलर को सालाना 19 करोड़ की धनराशि दी जाती है. इसके साथ ही बटलर ब्रांड एंडोर्समेंट और आईपीएल से भी अच्छी खासी धनराशि प्राप्त कर लेते हैं.

यह भी पढ़ें: न्यूजीलैंड और इंग्लैंड ने रद्द की PAK सीरीज, इल्जाम भारत और अमेरिका पर लग रहे