भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच नागपुर में 23 सितंबर को खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने दो गेंदों में 10 रन बनाकर भारतीय टीम को एक आसान जीत दिलाई. दूसरे टी20 मुकाबला बारिश के कारण महज 8-8 ओवर का खेला गया. इस मुकाबले में जीत के साथ तीन मैच की सीरीज 1-1 से बराबर हो गई है. अब तीसरा मुकाबला 25 सितंबर को हैदराबाद में खेला जाएगा. 

यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा के नाम हुआ सबसे ज्यादा T20I छक्के जड़ने का रिकॉर्ड, देखें टॉप 5

मैच भले ही 8 ओवर का खेला गया हो. लेकिन ये भारत के वर्ल्ड कप की तैयारी के लिहाज से बेहद ही अहम मैच था. साथ ही इस मैच ने दो ऐसे खिलाड़ियों को कॉन्फिडेंस दिया है, जो वर्ल्ड कप में बड़ी भूमिका निभाने वाले हैं. पहले तो लेफ्ट आर्म स्पिनर अक्षर पटेल. रवींद्र जडेजा की गौरमौजूदगी से खाली हुए स्थान को भर रहे अक्षर ने दूसरे टी20 में दो ओवर फेंके और महज 13 रन देते हुए दो महत्वपूर्ण विकेट चटकाए. दूसरे खिलाड़ी हैं दिनेश कार्तिक, जो वर्ल्ड कप में भारत के लिए फिनिशर की भूमिका निभाते नजर आएंगे. 

यह भी पढ़ें: दलीप ट्रॉफी में 20 वर्षीय यशस्वी जायसवाल का आया तूफान, जड़ा दूसरा दोहरा शतक

नंबर 4-5 के बल्लेबाजों को मिलेगा भरोसा

दिनेश कार्तिक ने मैच के आखिरी ओवर यानी 8वें ओवर में पहली गेंद खेली. भारत को जीत के लिए 9 रन की दरकार थी और कार्तिक ने पहली गेंद पर छक्का और दूसरी गेंद पर चौका जड़कर मैच ख़त्म कर दिया. कार्तिक ने आखिरकार वो काम कर दिखाया जिसके लिए वह टीम में हैं. यानी मैच फिनिश करने का. बार-बार इसी बात पर जोर देते हुए कार्तिक को टीम में रखा गया है. कार्तिक ने आईपीएल 2022 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के लिए ये भूमिका बखूबी निभाई थी. 

यह भी पढ़ें: IPL 2023 Mini Auction: IPL की तैयारियां शुरू, दिसंबर में हो सकता है मिनी ऑक्शन

अगर कार्तिक वर्ल्ड कप से पहले एक और मैच को ऐसे फिनिश करने में कामयाब रहते हैं तो नंबर 4 और नंबर 5 के बल्लेबाजों को भरोसा मिलेगा कि उनका अभी आना बाकी है और वो आसानी से मैच फिनिश कर सकते हैं. इससे वो खुलकर खेल सकेंगे. विपक्षी गेंदबाजों पर भी एक मानसिक दबाव होगा. ऐसा ही आईपीएल 2022 के दौरान भी देखने को मिला था. मानसिक रूप से ये बदलाव भारत को वर्ल्ड कप तक जिता सकता है. 

यह भी पढ़ें: धोनी ने किया खुलासा, कैसे बने ‘कैप्टन कूल’? कहा ‘मुझे भी आता था गुस्सा’

कार्तिक को पंत पर मिलेगी तरजीह

भारतीय टीम मैनेजमेंट दिनेश कार्तिक को टी20 वर्ल्ड कप के लिए फिनिशर का रोल दे चुका है. इसीलिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टी20 में वह ऋषभ पंत से ऊपर बल्लेबाजी के लिए आए. कप्तान रोहित शर्मा ने भी इसपर जोर दिया. मैच के बाद कप्तान ने कहा, “खुशी है कि डीके (दिनेश कार्तिक) अच्छा प्रदर्शन कर सके. काफी समय से उनको बीच में समय बिताने का मौका नहीं मिला था. हम ये सोच रहे थे कि हमें ऋषभ को अंदर लाना चाहिए, लेकिन मुझे लगा कि सैम ऑफ-कटर गेंदबाजी करने जा रहे हैं, इसलिए मैंने सोचा कि डीके को अंदर आने दें और वह वैसे भी हमारे लिए वह भूमिका (फिनिशर की) निभा रहे हैं.”

यह भी पढ़ें: VIDEO: बेबी एबी डीविलियर्स का CPL में कहर, जड़े 5 गेंद पर 5 छक्के

कप्तान रोहित की इस बात ये तो कंफर्म हो जाता है कि दिनेश कार्तिक फिट रहने पर यहां से वर्ल्ड कप तक बचे सभी मैचों में खेलेंगे. रोहित अगर हार्दिक को पांचवां गेंदबाज मानकर चलेंगे तो पंत को भी मौका मिल सकता है. 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टी20 में मैच फिनिश करने के बाद दिनेश कार्तिक को कॉन्फिडेंस मिला होगा. साथ ही कैप्टन रोहित और टीम मैनेजमेंट भी उनकी पोजीशन को लेकर निश्चिंत हो गया होगा. कार्तिक के रोल को लेकर सवाल भी उठने लगे थे. ऐसे में कार्तिक के उन 10 रनों ने बहुत से सवालों को हल कर दिया है. टी20 वर्ल्ड कप के लिहाज से कार्तिक के ये 10 रन बहुत अहम हैं.