आईपीएल 2022 (IPL 2022) में सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज उमारन मलिक (Umran Malik) की सुर्खियां बटोर रहे हैं. उमरान के गेंद की रफ्तार के सभी मुरिद हो रहे हैं. 27 अप्रैल को खेले गए हैदराबाद और गुजरात के आईपीएल मैच में उमरान ने करीब 153 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से गेंद फेंका और इस गेंद पर वह विकेट लेने में भी सफल रहे. लेकिन आपको बता दें, उमरान मलिक की इस रफ्तार वाली गेंद ने आईपीएल इतिहास की सबसे तेज गेंद का रिकॉर्ड नहीं तोड़ा है. आपको जानकर हैरानी होगी की आईपीएल इतिहास में 5 गेंदबाजों ने सबसे तेज गेंदें फेंकी है, जिसमें अब तक एक भी भारतीय गेंदबाज शामिल नहीं हो सका है.
यह भी पढ़ेंः उमरान मलिक की रफ्तार से गदगद हुए पूर्व वित्त मंत्री, BCCI से की ऐसी मांग
आपको बता दें, उमरान मलिक ने गुजरात के खिलाफ मैच में एक गेंद 152.8 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से फेंका जिसपर उन्होंने योर्कर बॉल डालकर रिद्धिमान साहा की गिल्लियां उड़ा दी. लेकिन आपको बता दें, आईपीएल इतिहास में सबसे तेज गेंद की रफ्तार 157.71 किलोमीटिर प्रतिघंटा रही है. इस रिकॉर्ड को अब तक किसी गेंदबाज ने तोड़ा नहीं है.
यह भी पढ़ेंः SRH vs GT: उमरान के पंजे पर भारी पड़ा राशिद का छक्का, गुजरात ने लिया हैदराबाद से बदला
ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज शॉन टैट ने आईपीएल इतिहास का सबसे तेंज गेंद फेका था. टैट ने साल 2011 में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 157.71 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से गेंद फेंकी थी. इस रिकॉर्ड को अब तक आईपीएल इतिहास में किसी गेंदबाज ने नहीं तोड़ा है. आपको बता दें, शॉन टैट के नाम दुनिया की दूसरी सबसे तेंज गेंद फेंकने का भी रिकॉर्ड दर्ज है. उन्होंने इंग्लैड के खिलाफ 2010 में 161.1 kmph की रफ्तार से गेंद फेंकी थी. जबकि सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के पूर्व गेंदबाज शोएब अख्तर के नाम है जिन्होंने 161.3 kmph की रफ्तार से गेंद फेंकी है.
यह भी पढ़ेंः IPL2022: रियान पराग ने कैच लेकर किया ऐसा डांस विराट भी हंस पड़े, वीडियो वायरल
वहीं, आईपीएल इतिहास की सबसे तेज गेंद फेंकने का दूसरा रिकॉर्ड एनरिक नॉर्खिया के नाम पर दर्ज है जिन्होंने 2020 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हुए राजस्थान के खिलाफ 156.22 kmph की रफ्तार से गेंद फेंका है.
आईपीएल इतिहास में तीसरा सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकॉर्ड डेल स्टेन के नाम दर्ज है. जिन्होंने डेक्कन चार्जर्स के लिए खेलते हुए साल 2012 में 154.40 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से गेंद फेंका था.
यह भी पढ़ेंः IPL 2022 में एक मैच खेलने के लिए तरस रहे ये भारतीय खिलाड़ी, करोड़ों में हुई थी नीलामी
तेज रफ्तार की गेंद फेंकने में चौथा नाम साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी कागिसो रबाडा के नाम दर्ज है जिन्होंने 154.24 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से गेंद फेंकी है.
वहीं, इस लिस्ट में पाचवें नंबर पर गुजरात टाइटंस के गेंदबाज लॉकी फर्गुसन का नाम आता है जिन्होंने आईपीएल 2022 के सीजन में ही 153.90 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से गेंद फेंकी थी.
यह भी पढ़ेंः 23 गेंद में 5 बार आउट: इस गेंदबाज के लिए चलता-फिरता विकेट हैं संजू सैमसन