ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर शेन वॉटसन ने क्रिकेट के सबसे लम्बे प्रारूप में अपने मुताबिक मौजूदा समय के पांच सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों को चुना है. टेस्ट क्रिकेट की बात करें तो पिछले कुछ सालों से विराट कोहली, स्टीव स्मिथ, बाबर आजम, केन विलियमसन और जो रूट के बीच खुद को सर्वश्रेष्ठ साबित करने की जंग जारी है. 

शेन वॉटसन ने ICC रिव्यू पर बात करते हुए इन सभी पांच बल्लेबाजों को अपनी फैब-5 लिस्ट में जगह दी है. नवंबर 2019 से एक भी शतक नहीं जड़ने के बावजूद वॉटसन ने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली को पहले स्थान पर जगह दी है. 

यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा पर बैन लगा सकता है आईपीएल, बार-बार एक गलती दोहरा रहे हैं

टेस्ट क्रिकेट में दुनिया के बेस्ट बल्लेबाज के सवाल पर शेन वॉटसन ने कहा, “टेस्ट मैच क्रिकेट में मैं हमेशा विराट कोहली का नाम लूंगा. वह क्या करने में सक्षम है ये लगभग सुपरह्यूमन जैसा है. वह हर बार मैदान पर बहुत ही हाई इंटेसिटी के साथ उतरते हैं.” बता दें कि विराट कोहली अभी मौजूदा टेस्ट रैंकिंग में 10वें स्थान पर हैं. 

वॉटसन ने पाकिस्तान के कप्तान और मौजूदा समय में शानदार फॉर्म से गुजर रहे बाबर आजम को दूसरे नंबर पर रखा है. वॉटसन ने तीसरे नंबर पर अपने हमवतन स्टीव स्मिथ को रखा है. उनका मानना है कि स्मिथ के प्रदर्शन में कुछ गिरावट आई है. 

इसके बाद वॉटसन ने न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन और इंग्लैंड के कप्तान जो रूट को रखा है. 

यह भी पढ़ें: लगातार 16वीं पारी में टांय-टांय फिस हुए रोहित शर्मा, नाकामी के आंकड़े देख दंग रह जाएंगे

अगर ICC की आधिकारिक टेस्ट रैंकिंग को देखें तो विराट कोहली 10वें नंबर पर, बाबर आजम पांचवें नंबर पर, स्टीव स्मिथ दूसरे, केन विलियमसन तीसरे और जो रूट चौथे स्थान पर हैं. ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लाबुशेन पहले स्थान पर हैं. टॉप-10 में दिमुथ करुणारत्ने, उस्मान ख्वाजा, रोहित शर्मा और ट्रेविस हेड भी शामिल हैं.  

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया पर बरसे रिकी पोंटिंग, बोले- इस खिलाड़ी को मौका क्यों नहीं देते