ऑस्ट्रेलिया (Australia) में 16 अक्टूबर 2022 से टी-20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) का आयोजन होने वाला है. इससे पहले ही भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) को एक बड़ा झटका लगा है. टीम इंडिया (Team India) के धाकड़ गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) चोट के चलते टी-20 वर्ल्ड कप 2022 से बाहर हो गए हैं. न्यूज एजेंसी पीटीआई की मानें तो बीसीसीआई सूत्रों के हवाले से ये जानकारी मिली है कि जसप्रीत बुमराह टी-20 वर्ल्ड कप 2022 से बाहर हो गए हैं. आपको बता दें कि अभी बीसीसीआई की तरफ से आधिकारिक बयान नहीं आया है.

यह भी पढ़ें: T20 World Cup से पहले ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका, बाहर हो सकता है ये दिग्गज

आपको मालूम हो कि जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में ही वापसी की थी. उससे पहले वह चोट के चलते बाहर थे, लेकिन वह वापसी के बाद सिर्फ दो ही मुकाबले खेल पाए. वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हुए पहले टी-20 मुकाबले में भी शामिल नहीं हुए थे. चोट के चलते बुमराह एशिया कप 2022 का हिस्सा भी नहीं बन पाए थे और अब खबर ये है कि वह टी-20 वर्ल्ड कप में भी टीम का हिस्सा नहीं रहेंगे. ऐसे में टीम इंडिया के लिए ये बड़ा झटका है.

यह भी पढ़ें: MS धोनी के बिस्किट और गौतम गंभीर के कुत्ते का नाम एक, ट्विटर पर भिड़े फैंस

न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार, टीम इंडिया के खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह को लगी चोट गंभीर है और वह क्रिकेट मैदान से लगभग 4 से 6 हफ्ते तक दूर रह सकते हैं. पीटीआई ने बीसीसीआई सूत्रों के हवाले से जसप्रीत बुमराह के टी-20 वर्ल्ड कप से बाहर होने की पुष्टि की है.

यह भी पढ़ें: विराट कोहली और केएल राहुल में कौन है T20I का बेहतर ओपनर? देखें आंकड़े

टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविचंद्रन अश्विन, यजुवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल अर्शदीप सिंह

स्टैंड बाय खिलाड़ी- मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई और दीपक चाहर