Most T20I wins in a calendar year; भारतीय क्रिकेट टीम ने चिरप्रतिद्वंदी पाकिस्तान को पछाड़कर टी20 इंटरनेशनल में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. भारतीय टीम अब एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा टी20 मुकाबले जीतने वाली टीम बन गई है. टीम इंडिया ने रविवार 25 सितंबर को हैदराबाद में तीसरे व फाइनल टी20 (India vs Australia 3rd T20I) मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराकर ये मुकाम हासिल किया. 

यह भी पढ़ें: IND v AUS 3rd T20: 9 साल बाद भारत ने घर में ऑस्ट्रेलिया को रौंदा, 2-1 से जीती सीरीज

पाकिस्तान की 20 जीत का रिकॉर्ड तोड़ा 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 187 रन के टारगेट का पीछा कर रही भारतीय टीम के लिए सूर्यकुमार यादव (69) और विराट कोहली (63) ने अर्धशतकीय पारियां खेलीं. इस जीत के साथ भारतीय क्रिकेट टीम ने 2022 में 21 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले जीत लिए हैं, जोकि एक कैलेंडर ईयर में सर्वाधिक T20I मैच जीतने का नया रिकॉर्ड है. इससे पहले ये रिकॉर्ड पाकिस्तान के नाम था. पाकिस्तान ने 2021 में 20 टी20 इंटरनेशनल मैच जीते थे. 

यह भी पढ़ें: मैच के दौरान रोहित शर्मा ने दिनेश कार्तिक को किया KISS, पहले पकड़ी थी गर्दन

घर में वेस्टइंडीज, श्रीलंका को सीरीज हराई 

साल 2022 में टी20 वर्ल्ड कप खेला जाना है और भारतीय टीम इस साल शानदार लय में है. टी20 वर्ल्ड कप 16 अक्टूबर से 13 नवंबर के बीच ऑस्ट्रेलिया में खेला जाना है. भारत ने साल की शुरुआत फरवरी में वेस्टइंडीज को टी20 सीरीज में 3 -0 से हराकर की थी. इसी महीने भारतीय टीम ने श्रीलंका को भी टी20 सीरीज में 3-0 से मात दी. जून में एक और होम टी20 सीरीज में भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2-2 से ड्रॉ खेला. इस सीरीज का फाइनल मुकाबला बारिश से धुल गया था.  

यह भी पढ़ें: INDA vs NZA: पृथ्वी शॉ की तूफानी फिफ्टी, कुलदीप यादव की हैट्रिक, भारत ने मैच के साथ सीरीज जीती

इंग्लैंड, आयरलैंड और वेस्टइंडीज दौरे पर जीती सीरीज

भारतीय टीम ने सबसे छोटे फॉर्मेट में जीत का सिलसिला जारी रखा. इंग्लैंड दौरे पर जुलाई में 2-1 से टी20 सीरीज अपने नाम की. इसी महीने में उन्होंने आयरलैंड को 2-0 के अंतर से टी20 सीरीज में मात दी थी. जुलाई-अगस्त के महीने में भारत ने वेस्टइंडीज का दौरा किया. यहां पांच मैच की टी20 सीरीज भारत ने 4-1 से अपने नाम की.  

यह भी पढ़ें: अजिंक्य की कप्तानी का कमाल, यशस्वी का दोहरा शतक, वेस्ट जोन बना Duleep Trophy चैंपियन

इसके बाद एशिया कप आया, जहां भारतीय टीम ने अपने पहले दो मुकाबले आसानी से जीत लिए. इसके बाद सुपर-4 में उसे पाकिस्तान और श्रीलंका के हाथों हार का सामना करना पड़ा. हालांकि, भारतीय टीम ने अफगानिस्तान के खिलाफ जबरदस्त जीत दर्ज की. टीम इंडिया फाइनल में नहीं पहुंच सकी. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैच की टी20 सीरीज भी भारतीय टीम 2-1 से जीतने में सफल रही है. 

भारत को टी20 वर्ल्ड कप से पहले साउथ अफ्रीका के खिलाफ होम कंडीशन में तीन मैच की टी20 सीरीज खेलनी है. ये सीरीज 28 सितंबर से शुरू होगी. भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप में अपने अभियान का आगाज 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से करेगी. पिछले साल हुए टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम सेमीफाइनल में पहुंचने में नाकाम रही थी.