IND vs SA: भारत और दक्षिण अफ्रीका (India and South Africa) के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत बुधवार 28 सितंबर से होने जा रही है. दोनों टीमें चोटों से जूझ रही हैं. ऐसे में दोनों टीमें टी20 वर्ल्ड कप (T20 Word Cup) से पहले अपनी सारी खामियां दूर करना चाहेगी. ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ सीरीज 2-1 से जीतने के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कहा कि डेथ ओवरों की गेंदबाजी में सुधार की जरूरत है.

यह भी पढ़ें: विराट कोहली और केएल राहुल में कौन है T20I का बेहतर ओपनर? देखें आंकड़े

इन खिलाड़ियों की कमी खलेगी

साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के लिए टीम इंडिया के दो प्रमुख गेंदबाजों हार्दिक पांड्या और भुवनेश्वर कुमार को टी20 वर्ल्ड कप से पहले आराम दिया गया है. ऐसे में टीम इंडिया को इस सीरीज के लिए दोनों की कमी खल सकती है. दूसरी ओर, तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी अभी तक कोरोना संक्रमण से पूरी तरह से उबर नहीं पाए हैं. शमी यह भी सीरीज नहीं खेल पाएंगे. हर्षल पटेल ने चोट से उबरने के बाद ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए वापसी की लेकिन 12 के औसत से रन दिए और टीम के लिए काफी महंगा साबित हुए.

यह भी पढ़ें: IND v SA T20I: हार्दिक-शमी बाहर हुए तो इन 2 की चमक गई किस्मत, देखें स्क्वॉड

स्टैंडबाय खिलाड़ियों मिलेगा मौका 

साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में टीम इंडिया के कुछ स्टैंडबाय खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है. दीपक चाहर को विश्व कप के लिए स्टैंडबाय में रखा गया है और इन्हें पिछली सीरीज में मौका नहीं मिला था, लेकिन अब तेज गेंदबाजों को रोटेट करने पर उनके मैच खेलने की संभावना है. जसप्रीत बुमराह के साथ अर्शदीप सिंह से स्लॉग ओवरों में अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद की जाएगी.

यह भी पढ़ें: T20 World Cup 2022 को लेकर तैयारियां जोरों पर, देखें ताजा तस्वीरें

अच्छी फॉर्म में है भारतीय टीम

अगर टीम के बल्लेबाजों की बात करें तो बल्लेबाजी में केएल राहुल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अच्छी फॉर्म में नहीं दिखे. वह इस सीरीज में इसकी भरपाई करना चाहेंगे. दूसरी तरफ विराट कोहली और रोहित शर्मा अच्छी फॉर्म में दिख रहें हैं. दिनेश कार्तिक को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलने के लिए केवल आठ गेंदें मिलीं और रोहित पहले ही कह चुके हैं कि उन्हें क्रीज पर और समय बिताने की जरूरत है. विश्व कप के लिए टीम में शामिल दीपक हुड्डा चोट के कारण दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ नहीं खेल पाएंगे. उनकी जगह श्रेयस अय्यर ले सकते हैं.