टी-20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) के लिए भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) का ऐलान हो गया है. टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को चुना गया है, जबकि एशिया कप 2022 में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था. वहीं, टी-20 वर्ल्ड कप स्क्वाड में संजू सैमसन (Sanju Samson) को शामिल न करने पर लोगों में आक्रोश नजर आ रहा है. लोग सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पाकिस्तान ने एशिया कप 2022 के सुपर 4 चरण में अफगानिस्तान को रोमांचक मुकाबले में एक विकेट से हरा दिया था. अफगानिस्तान की हार के साथ ही भारतीय टीम एशिया कप से बाहर हो गई थी.

यह भी पढ़ें: T20 WC के साथ ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका सीरीज के लिए भी भारतीय स्क्वॉड का ऐलान, देखें

एशिया कप सुपर 4 राउंड में खराब प्रदर्शन के बाद टीम के चयन को लेकर कई सवाल उठने लगे. विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के खराब परफॉर्मेंस के बाद सोशल मीडिया पर संजू सैमसन को टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में शामिल करने की मांग उठ रही थी, लेकिन जब टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान हुआ तो फैंस को निराशा हाथ लगी. अब लोग सोशल मीडिया पर अपनी भड़ास निकाल रहे हैं और दोनों खिलाड़ियों के आंकड़े शेयर कर रहे हैं. क्रिकेट प्रेमी ऋषभ पंत के साथ-साथ बीसीसीआई को भी जमकर ट्रोल कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: T20 वर्ल्ड कप से पहले किन टीमों से कितने मैच खेलेगी टीम इंडिया, यहां देखें पूरा शेड्यूल

विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का रिकॉर्ड टेस्ट और वनडे क्रिकेट में बहुत शानदार है. उन्होंने इंग्लैंड दौरे पर वनडे क्रिकेट में शतक जड़ा था, लेकिन टी-20 इंटरनेशनल में उनका रिकॉर्ड बहुत खराब रहा है. अब तक 57 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेलने के बाद उन्होंने 23.43 की औसत और 126.24 के स्ट्राइक रेट से 914 रन बनाए हैं. वहीं, संजू सैमसन की बात करें तो उन्होंने अब तक 16 मुकाबले खेले हैं. उन्होंने 21.14 की औसत और 135.15 की स्ट्राइक रेट से 296 रन ठोके हैं. ऋषभ पंत को अपने आप को साबित करने के लिए बहुत मौके दिए गए हैं, लेकिन संजू सैमसन को कुछ खास मौके नहीं मिले हैं.