टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) के एक महत्वपूर्ण मुकाबले में पाकिस्तान (Pakistan) ने दक्षिण अफ्रीका (South Africa) को डकवर्थ लुईस नियम के तहत 33 रनों से धूल चटाई. इस जीत के साथ पाकिस्तान के सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावना अभी भी बरकरार है. सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर हुए मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 185 रन बनाए थे. दक्षिण अफ्रीका को 14 ओवर में 142 रन बनाने थे, लेकिन वह सिर्फ 108 रन ही बना पाए और मुकाबला हार गए.
यह भी पढ़ें: T20 WC PAK v SA: रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को धोया, सेमीफाइनल की दौड़ में अब भी बरकरार
पाकिस्तान की जीत ने ग्रुप-2 के समीकरणों को थोड़ा उलझा दिया है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अब दक्षिण अफ्रीका को नीदरलैंड्स के खिलाफ अगला मुकाबला जीतना होगा, नहीं तो वे इस प्रतियोगिता से बाहर हो सकते हैं. नीदरलैंड्स के खिलाफ मुकाबला जीतकर दक्षिण अफ्रीका के 7 अंक हो जाएंगे और वे सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर सकते हैं. वहीं, अगर दक्षिण अफ्रीका ये मुकाबला हार जाती है और पाकिस्तान अपना आखिरी मुकाबला बांग्लादेश से जीत जाती है तो वे 6 अंक के साथ दूसरे नंबर पर पहुंचकर क्वालिफाई कर सकती है.
यह भी पढ़ें: भारत पहुंचे दिग्गज खिलाड़ी AB De Villiers, बताई आने की बड़ी वजह! देखें VIDEO
पाकिस्तान की जीत के बाद अब टीम इंडिया (Team India) के लिए जिंबाब्वे के खिलाफ जीतना जरूरी होगा. यदि 6 नवंबर को होने वाल भारत-जिंबाब्वे का मुकाबला बारिश में धुल जाता है, तब भी भारत सेमीफाइनल में पहुंच सकती है क्योंकि उसके 7 अंक हो जाएंगे. वहीं पाकिस्तान या बांग्लादेश नहीं पहुंच पाएंगे.
यह भी पढ़ें: आज ही के दिन 20 साल पहले वीरेंद्र सहवाग ने मचाया था गदर, टेस्ट डेब्यू में जड़ डाला था शतक
अगर भारत और जिंबाब्वे के बीच मुकाबले में जिंबाब्वे जीत जाता है, साथ ही दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान अपने-अपने आखिरी मुकाबले जीत जाती है तो भारत के लिए मुश्किल खड़ी हो जाएगी. ऐसी स्थिति में दक्षिण अफ्रीका के 7 और पाकिस्तान भारत के एक समान 6 अंक होंगे. तब भारत-पाकिस्तान के बीच नेट रन रेट देखा जाएगा जिसमें पाकिस्तान आगे हैं.