टी-20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) से पहले भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) के धाकड़ गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) चोट के चलते साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज से बाहर हो गए हैं. जसप्रीत बुमराह की जगह मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj) को भारतीय टीम में शामिल किया गया है.

यह भी पढ़ें: T20I Rankings: सूर्यकुमार यादव नंबर एक के बेहद करीब, कोहली ने भी लगाई छलांग

बीसीसीआई ने अपने बयान में कहा, ”अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति ने मोहम्मद सिराज को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए चोटिल जसप्रीत बुमराह की जगह टीम में शामिल किया है. बुमराह को पीठ में चोट लगी है और वह फिलहाल बीसीसीआई की मेडिकल टीम की निगरानी में हैं.’

सिराज ने भारत के लिए अबतक 13 टेस्ट, 10 वनडे और 5 टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में भाग लिया है. टेस्ट क्रिकेट में सिराज ने 30.77 की औसत से 40 विकेट चटकाए हैं. इस दौरान उनका पारी में बेस्ट प्रदर्शन 73 रन देकर पांच विकेट रहा है.  

यह भी पढ़ें: विराट कोहली ने Roger Federer के लिए कही ये भावुक बात, देखें VIDEO

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में ही वापसी की थी. उससे पहले वह चोट के चलते बाहर थे, लेकिन वह वापसी के बाद सिर्फ दो ही मुकाबले खेल पाए. वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हुए पहले टी-20 मुकाबले में भी शामिल नहीं हुए थे. चोट के चलते बुमराह एशिया कप 2022 का हिस्सा भी नहीं बन पाए थे.

यह भी पढ़ें: T20 World Cup से पहले ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका, बाहर हो सकता है ये दिग्गज

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 के लिए भारत की टीम-

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, उमेश यादव, श्रेयस अय्यर, शाहबाज अहमद, मो. सिराज