T20 Highest Score: भारत और न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के बीच टी20 सीरीज मैच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया. मैच की शुरुआत में भारतीय कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए कप्तान के फैसले को सही साबित किया. फॉर्म में चल रहे टीम इंडिया के ओपनर शुभमन गिल ने अपने इंटरनेशनल टी20 करियर का पहला शतक लगाया. गिल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 63 गेंद में नाबाद 126 रन की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 12 चौके और 7 लंबे छक्के लगाए. इसी के साथ शुभमन गिल टी20 इंटरनेशनल में भारत के लिए हाईएस्ट स्कोर (T20 Highest Score) करनेवाले बल्लेबाज बन गए हैं. आइये जानते हैं इंटरनेशनल टी20 में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पांच बल्लेबाजों के बारे में.

यह भी पढ़ेंः टीम इंडिया ने दर्ज की सबसे बड़ी T20I जीत, तीसरे टी20 में न्यूजीलैंड को 168 रन से रौंदा

शुभमन गिल T20 Highest Score

शुभमन गिल ने 1 फरवरी को न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करते हुए 63 गेंदों पर नाबाद 126 रन बनाए, जिसमें उन्होंने 12 चौके और 7 लंबे छक्के लगाए. इस मैच में गिल ने अपने इंटरनेशनल टी20 करियर का पहला शतक लगाया था.

विराट कोहली T20 Highest Score

इस लिस्ट में दूसरा नाम विराट कोहली का आता है. विराट ने 2022 एशिया कप में अफगानिस्तान के खिलाफ 61 गेंदों में नाबाद 122 रन बनाए, जिसमें उन्होंने 12 चौके और 6 छक्के लगाए थे.

यह भी पढ़ेंः Hundred in all formats for India: विराट, रोहित, केएल और रैना के क्लब में शामिल हुए शुभमन गिल

रोहित शर्मा T20 Highest Score

इस लिस्ट में तीसरा नाम आता है रोहित शर्मा का. रोहित ने श्रीलंका के खिलाफ बिस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए 43 गेंदों में 118 रन बनाए थे, जिसमें उन्होंने 12 चौके और 10 आसमान छूते छक्के लगाए थे.

सूर्यकुमार यादव T20 Highest Score

इस लिस्ट में चौथा नाम सूर्य कुमार यादव का आता है. सूर्य ने इंग्लैंड के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए 55 गेंदों में 117 रन बनाए, जिसमें उन्होंने 14 चौके और 6 छक्के लगाए थे.

इस लिस्ट में पांचवां नाम भी सूर्य कुमार यादव का आता है. सूर्य ने साल 2023 की शुरुआत में श्रीलंका के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए 51 गेंदों में 112 रन बनाए, जिसमें उन्होंने 7 चौके और 9 छक्के लगाए.