भारतीय क्रिकेट टीम के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) साल 2022 में टी20 इंटरनेशनल में सर्वाधिक रन (Most T20I runs in 2022) बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रविवार 25 सितंबर को हैदराबाद में खेले गए सीरीज के तीसरे व निर्णायक मुकाबले में सूर्यकुमार यादव ने महज 36 गेंदों में 69 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली. उनकी इस पारी में 5 शानदार चौके और 5 गगनचुंबी छक्के शामिल थे. इस पारी में उनका स्ट्राइक रेट 191.67 का था. सूर्यकुमार की इस पारी की बदौलत भारत ने तीसरा टी20 6 विकेट से जीता और सीरीज पर 2-1 से कब्ज़ा जमाया. 

यह भी पढ़ें: AUS को हराकर टीम इंडिया बनी ‘नंबर 1’, PAK को पछाड़ बनाया बड़ा रिकॉर्ड

सूर्यकुमार ने इस साल बनाए हैं 682 T20I रन

सूर्यकुमार ने इस साल 20 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 37.88 की औसत और 182.84 की स्ट्राइक रेट से 682 रन बनाए हैं. इस साल उनका सर्वाधिक टी20 स्कोर 117 रन का रहा है. उन्होंने जुलाई में इंग्लैंड दौरे पर अपने टी20 इंटरनेशनल करियर का पहला शतक जड़ा था. इसके साथ ही वह इस साल चार अर्धशतकीय पारियां भी जड़ चुके हैं.

यह भी पढ़ें: IND v AUS 3rd T20: 9 साल बाद भारत ने घर में ऑस्ट्रेलिया को रौंदा, 2-1 से जीती सीरीज

मोहम्मद रिजवान चौथे स्थान पर

इस लिस्ट में सूर्यकुमार यादव के बाद नेपाल के दीपेंद्र सिंह ऐरी (Dipendra Singh Airee) हैं, जिन्होंने 18 मैच में 626 रन बनाए हैं. तीसरा स्थान चेक गणतंत्र के सबावून दवीजी (Sabawoon Davizi) का है. उनके 15 मैच में 612 रन हैं. चौथा स्थान पाकिस्तान के ओपनर मोहम्मद रिजवान का है. पिछले साल के हाईएस्ट रन स्कोरर रिजवान इस साल 11 मैच में 556 रन बना चुके हैं. पांचवें स्थान पर वेस्टइंडीज के कप्तान निकोलस पूरन 18 मैच में 553 रनों के साथ हैं. 

यह भी पढ़ें: मैच के दौरान रोहित शर्मा ने दिनेश कार्तिक को किया KISS, पहले पकड़ी थी गर्दन

सूर्यकुमार यादव ने इस साल शानदार निरंतरता दिखाई है. इसकी बदौलत वह बल्लेबाजों की टी20 रैंकिंग में तीसरे स्थान पर हैं और नंबर एक पर पहुंचने के प्रयास में जुटे हैं. ICC रैंकिंग में पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान नंबर एक और साउथ अफ्रीका के एडेन मर्करम दूसरे स्थान पर हैं.  

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के 20 मैच में 497 रन, ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के 19 मैच में 436 रन और पूर्व कप्तान विराट कोहली के 12 मैच में 433 रन हैं.  

यह भी पढ़ें: INDA vs NZA: पृथ्वी शॉ की तूफानी फिफ्टी, कुलदीप यादव की हैट्रिक, भारत ने मैच के साथ सीरीज जीती

मैच में क्या हुआ

टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए तीसरे और अंतिम टी-20 मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टॉस जीता था. भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया था. ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 186 रन बनाए थे. जवाब में भारतीय क्रिकेट टीम ने 19.5 ओवर में 4 विकेट खोकर 187 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया.