St George’s Park Gqeberha Pitch Report in Hindi; सेंट जॉर्ज पार्क साउथ अफ्रीका में स्थित एक क्रिकेट स्टेडियम है. सेंट जॉर्ज पार्क क्रिकेट ग्राउंड पोर्ट एलिजाबेथ क्रिकेट क्लब का होम ग्राउंड है. ये साउथ अफ्रीका के कुछ चुने हुए मैदानों में से एक है, जहां टेस्ट, ODI और टी20 मैच खेले गए हैं. मैदान अपने ब्रास बैंड के लिए भी जाना चाहता है, जो अहम मैचों के दौरान बजता है. यहां मार्च 1889 में पहले टेस्ट की मेजबानी की गई थी. पहला टेस्ट मुकाबला इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच खेला गया था. ये साउथ अफ्रीका का पहला टेस्ट भी था. इस मैदान पर अब तक 32 टेस्ट, 42 ODI और 5 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले जा चुके हैं.

यह भी पढ़ें: कौन हैं अंपायर Nitin Menon? कई दफे विराट कोहली को लेकर दिए हैं विवादास्पद निर्णय

सेंट जॉर्ज पार्क साउथ अफ्रीका के उन 15 वेन्यू में से एक है, जहां 2003 वर्ल्ड कप के दौरान मैच आयोजित किए गए थे. टूर्नामेंट के दौरान यहां 5 मैच खेले गए थे, जिसमें एक सेमीफाइनल मुकाबला भी शामिल था. 2009 आईपीएल के दौरान भी यहां 8 मैच खेले गए थे. आइए सेंट जॉर्ज पार्क की पिच रिपोर्ट देख लेते हैं.

सेंट जॉर्ज पार्क की पिच रिपोर्ट (St George’s Park Gqeberha Pitch Report in Hindi)

सेंट जॉर्ज पार्क की पिच बल्लेबाजी के लिए थोड़ी चुनौतीपूर्ण रही है. इस पिच पर स्पिनरों और तेज गेंदबाजों को लगभग बराबर सफलता मिली है. पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों और दूसरी बल्लेबाजी करने वाली टीमों के जीत प्रतिशत में अधिक अंतर नहीं है. ये साउथ अफ्रीका में स्पिनर्स के लिए बेस्ट मैदानों में से एक है.

यह भी पढ़ें: कौन हैं थर्ड अंपायर Richard Illingworth? जिन्होंने दिल्ली टेस्ट में विराट कोहली को दिया आउट

महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 रिकॉर्ड (St George’s Park Women’s WC 2023 Records)

जारी महिला टी20 वर्ल्ड कप में अब तक इस मैदान पर दो मुकाबले खेले गए हैं. पहले मैच में श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट खोकर 112 रन बनाए थे. इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने बिना विकेट खोए 113 रन बनाकर मैच जीत लिया. ऑस्ट्रेलिया के लिए पेसर मेगन शट्ट ने 4 विकेट चटकाए थे. वहीं, तीन विकेट स्पिनर्स के खाते में गए थे.

यहां खेले गए दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने बांग्लादेश को 8 विकेट से हराया. बांग्लादेश ने  7 विकेट खोकर 107 रन बनाए थे. जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने दो विकेट खोकर 111 रन बनाकर मैच जीत लिया था. ऑस्ट्रेलिया की स्पिनर जॉर्जिया वॉरहम ने 3 विकेट चटकाए थे. पेसर डार्सी ब्राउन को दो सफलता मिली थी.

यह भी पढ़ें: Multan Cricket Stadium Pitch Report in Hindi: मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम की पिच रिपोर्ट देखें

सेंट जॉर्ज पार्क का टी20 रिकॉर्ड (St George’s Park T20 Records)

कुल मैच- 5
पहले बल्लेबाजी करते हुए जीते मैच- 2
दूसरी बल्लेबाजी करते हुए जीते मैच- 3
पहली पारी का औसत स्कोर- 122
दूसरी पारी का औसत स्कोर- 115
हाईएस्ट टोटल- 179/6 (20 ओवर) साउथ अफ्रीका बनाम न्यूजीलैंड

सेंट जॉर्ज पार्क का ODI रिकॉर्ड (St George’s Park ODI Records)

कुल मैच- 42
पहले बल्लेबाजी करते हुए जीते मैच- 20
दूसरी बल्लेबाजी करते हुए जीते मैच- 21
पहली पारी का औसत स्कोर- 233
दूसरी पारी का औसत स्कोर- 200
हाईएस्ट टोटल- 335/6 (50 ओवर) पाकिस्तान बनाम साउथ अफ्रीका
लोवेस्ट टोटल- 112/10 (30.1 ओवर) न्यूजीलैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया

यह भी पढ़ें: National Stadium Karachi Pitch Report in Hindi: नेशनल स्टेडियम कराची की पिच रिपोर्ट और टी20 आंकड़े देखें

सेंट जॉर्ज पार्क का टेस्ट रिकॉर्ड (St George’s Park Test Records)

कुल मैच- 32
पहले बल्लेबाजी करते हुए जीते मैच- 14
दूसरी बल्लेबाजी करते हुए जीते मैच- 13
पहली पारी का औसत स्कोर- 312
दूसरी पारी का औसत स्कोर- 235
तीसरी पारी का औसत स्कोर- 213
चौथी पारी का औसत स्कोर- 156
हाईएस्ट टोटल- 549/7 (117 ओवर) ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका
लोवेस्ट टोटल- 30/10 (18.4 ओवर) साउथ अफ्रीका बनाम इंग्लैंड