Hundred in all formats for India: भारत और न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के बीच अहमदाबाद में खेले जा रहे तीसरे टी20 इंटरनेशनल (T20 Cricket) में भारतीय ओपनर शुभमन गिल (Shubman Gill Century) ने ताबड़तोड़ शतकीय पारी खेली है. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 4 विकेट खोकर 234 रन बनाए. शुभमन शानदार शतकीय पारी के साथ विराट कोहली, सुरेश रैना, केएल राहुल और रोहित शर्मा के खास क्लब में शामिल हो गए हैं.
12 चौके और 7 छक्कों से बनाई सेंचुरी
भारत की ओर पारी की शुरुआत करने वाले शुभमन गिल 63 गेंदों पर 12 चौकों और 7 छक्कों की मदद से 126 रन बनाकर नाबाद रहे. इसके साथ ही उनके तीनों फॉर्मेट में शतक हो गए हैं. वह ऐसा करने वाले सिर्फ पांचवें भारतीय बल्लेबाज हैं.
यह भी पढ़ेंः कौन हैं बेन लिस्टर?
तीनों फॉर्मेट में शतक (Hundred in all formats for India)
शुभमन गिल से पहले टीम इंडिया के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा, पूर्व कप्तान विराट कोहली, विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल और पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना ने ही भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में शतक जड़ा है.
यह भी पढ़ेंः वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 5 गेंदबाज, देखें लिस्ट
अहमदाबाद टी20 में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. शुभमन के साथ पारी की शुरुआत करने वाले इशान किशन दूसरे ही ओवर में 1 रन बनाकर आउट हो गए. तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरेराहुल त्रिपाठी ने तेज तर्रार पारी खेलते हुए 22 गेंदों पर 44 रन बनाए और दूसरे विकेट के लिए 80 रन की साझेदारी की. त्रिपाठी ने चार चौके और तीन छक्के जड़े. राहुल के आउट होने के बाद सूर्यकुमार यादव ने भी तेजी से खेलते हुए 13 गंदों में 24 रन जड़ डाले.
Stat Alert 🚨- Shubman Gill now has the highest individual score by an Indian in T20Is 💪👏#TeamIndia pic.twitter.com/8cNZdcPIpF
— BCCI (@BCCI) February 1, 2023
दूसरे छोर पर शुभमन गिल टिके रहे और ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करते रहे. कप्तान हार्दिक पांड्या ने शुभमन का साथ दिया और 17 गेंदों चार चौकों और एक छक्के की मदद से 30 रन बनाए. शुभमन गिल अंतिम गेंद तक पिच पर टिके रहे.