दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) के पांचवें मुकाबले में श्रीलंका (Sri Lanka) ने बांग्लादेश (Bangladesh) को 2 विकेट से हराया. पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 183 रन बनाए थे. जवाब में श्रीलंका ने 19.2 ओवर में 8 विकेट खोकर 184 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया. इस जीत के साथ श्रीलंका ने एशिया कप 2022 सुपर-4 के लिए क्वालिफाई कर लिया है.

यह भी पढ़ेंः Virat Kohli और SKY के बाद Avesh Khan ने भी जड़ा अर्धशतक, लेकिन गेंद के साथ

एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) के पांचवें मुकाबले में श्रीलंका ने बांग्लादेश के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया था. पहले बल्लेबाजी करके बांग्लादेश ने श्रीलंका के सामने 184 रनों का लक्ष्य दिया. जवाब में श्रीलंका ने 19.2 ओवर में 8 विकेट खोकर 184 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया.

यह भी पढ़ेंः VIDEO: हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ मैच में विराट ने बल्ले के साथ गेंद से भी फैन्स को चौंकाया

पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश (Bangladesh) की तरफ से मेहदी हसन ने 26 बॉल पर 38 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी के दौरान दो चौके और दो छक्के जड़े. अगर कप्तान शाकिब अल हसन की बात करें तो उन्होंने 22 बॉल पर 24 रन बनाए. अपनी पारी के दौरान उन्होंने 3 चौके जड़े. इनके अलावा आफिफ हुसैन ने शानदार पारी खेली. उन्होंने 22 बॉल पर 39 रन ठोके. अपनी पारी के दौरान उन्होंने 4 चौके और 2 छक्के जड़े. इस तरह बांग्लादेश की टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 183 रन बनाने में कामयाब रही.

यह भी पढ़ेंः IND v HK: रवींद्र जडेजा ने रॉकेट थ्रो से किया आउट, तो कोहली ने दिया ये मजेदार रिएक्शन

184 रनों का पीछा करने उतरी श्रीलंका (Sri Lanka) की टीम की तरफ से विकेटकीपर बल्लेबाज कुसाल मेंडिस ने लाजवाब पारी खेली. उन्होंने सिर्फ 37 बॉल पर 60 रन बनाए. अपनी पारी के दौरान उन्होंने 4 चौके और 3 छक्के जड़े. वहीं, कप्तान दासुन शनाका की पारी भी शानदार रही. उन्होंने 33 बॉल पर 45 रन बनाए. अपनी पारी के दौरान उन्होंने 3 चौके और 2 छक्के जड़े. वहीं, असिता फर्नांडो ने आखिर में आकर 3 बॉल में शानदार 10 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी के दौरान दो चौके जड़े और श्रीलंका मुकाबला जीत गई.

यह भी पढ़ें: T20: 1 रन बनते ही Rohit Sharma के नाम हुआ ये बड़ा रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले बने पहले क्रिकेटर

श्रीलंका की प्लेइंग-11

पथुम निसंका, कुसाल मेंडिस (विकेटकीपर), चरित असलंका, दासुन गुणातिलका, भानुका राजपक्षा, वानिंडु हसरंगा, दासुन शनाका (कप्तान), चमिका करुणारत्ने, महीथ तीक्ष्णा, दिलशान मधुशंका, असिता फर्नांडो

— Sri Lanka Cricket 🇱🇰 (@OfficialSLC) September 1, 2022

बांग्लादेश की प्लेइंग-11

सब्बीर रहमान, मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), शाकिब अल हसन (कप्तान), आफिफ हुसैन, महमूदुल्लाह, मोसादेक हुसैन, मेहदी हसन, तस्कीन अहमद, मेहदी हसन, मुस्ताफिजुर रहमान, इबादत हुसैन