कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) गौतम गंभीर की कप्तानी में दो बार इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) का खिताब जीत चुकी है. बता दें कि आईपीएल 2022 (IPL 2022) में भी केकेआर शानदार प्रदर्शन कर रही है. टीम ने अपने चार मैचों में से तीन में जीत दर्ज कर ली है. पिछले सीजन में भी कोलकाता ने फाइनल तक का सफर तय किया था परंतु सीएसके ने फाइनल में उसे हरा दिया. कोलकाता ने 6 अप्रैल 2022 को हुए मुकाबले में मुंबई इंडियंस को 5 विकेट से हराया. इस मैच में कोलकाता के लिए एक खिलाड़ी ने बहुत ही शानदार पारी खेली.

यह भी पढ़ें: IPL इतिहास में सबसे तेज अर्धशतक जड़ने वाले 5 बल्लेबाज, लिस्ट में रैना भी

मुंबई इंडियंस के खिलाफ कोलकाता के ओपनर वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) ने शानदार पारी खेली. उन्होंने 41 गेंदों में 50 रन बनाए. अपनी पारी के दौरान वेंकटेश ने 6 चौके और एक छक्का जड़ा. अय्यर ने मैदान के हर तरफ स्ट्रोक लगाए. उनकी क्लासिक बल्लेबाजी के सभी दीवाने हैं. वह लंबे छक्के लगाने के लिए प्रसिद्ध हैं. पिछले तीन मैचों में वेंकटेश अय्यर कोई बड़ी पारी नहीं खेल पाए थे. इसकी भरपाई उन्होंने मुंबई के खिलाफ बड़ी पारी खेलकर पूरी कर दी. वेंकटेश अय्यर के बड़ी पारी खेलते ही कप्तान श्रेयस अय्यर की बड़ी टेंशन दूर हो गई है.

यह भी पढ़ें: Dewald Brevis की गर्लफ्रेंड ने लगाई इंटरनेट पर आग! देखें होश उड़ा देने वाली उनकी तस्वीरें

अगर पिछले आईपीएल की बात करें तो उस दौरान वेंकटेश अय्यर ने आईपीएल के 10 मैचों में 370 रन बनाए थे और इसके अलावा 3 विकेट भी हासिल किए थे. वह अपने दम पर कोलकाता को फाइनल तक ले गए थे. अब वेंकटेश अय्यर फॉर्म में लौट आए हैं. वेंकटेश जब भी अपनी लय में होते हैं तो किसी भी गेंदबाजी आक्रमण की धज्जियां उड़ा सकते हैं. वह कप्तान श्रेयस अय्यर को गेंदबाजी का भी ऑप्शन उपलब्ध कराते हैं.

यह भी पढ़ें: सावधान लखनऊ! दिल्ली की प्लेइंग XI में लौट रहे हैं दो खूंखार खिलाड़ी

आईपीएल 2022 में कोलकाता अब तक तीन मुकाबले जीत चुकी है. इसके साथ ही केकेआर प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है. कोलकाता की गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों ही बहुत संतुलित नजर आ रही है. भारतीय पिचें हमेशा से ही स्पिनर्स को सपोर्ट करती हैं. इन पिचों पर कहर बरपाने के लिए उनके पास वरुण चक्रवर्ती और सुनील नरेन मौजूद हैं. वहीं, बल्लेबाजी की बात करें तो उनके पास वेंकटेश अय्यर, कप्तान श्रेयस अय्यर और सैम बिलिंग्स मौजूद हैं. इसके अलावा आखिरी ओवर में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने के लिए उनके पास आंद्रे रसेल हैं.

यह भी पढ़ें: लगातार तीन हार से खिसियाए रोहित शर्मा, इनके ऊपर उतरा गुस्सा, देखें VIDEO