इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में मुंबई इंडियंस (MI) अपने शुरुआती तीन मुकाबले हार चुकी है. कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) भी खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं. कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ बुधवार को रोहित शर्मा 12 गेंद पर महज तीन रन बनाकर पवेलियन लौट गए. रोहित का विकेट शानदार फॉर्म से गुजर रहे उमेश यादव ने झटका. इस तीन रन की पारी के साथ रोहित शर्मा के नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हो गया. 

यह भी पढ़ें: IPL इतिहास में सबसे तेज अर्धशतक जड़ने वाले 5 बल्लेबाज, लिस्ट में रैना भी

रोहित का अनचाहा रिकॉर्ड 

रोहित शर्मा आईपीएल में 61वीं बार सिंगल डिजिट पर आउट हुए हैं. इस मामले में रोहित ने दिनेश कार्तिक को पछाड़ते हुए ये अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. इस सीजन में रॉयल चैंलेजर्स बैंगलोर के लिए शानदार बल्लेबाजी कर रहे अनुभवी बल्लेबाज दिनेश कार्तिक आईपीएल में 60 बार सिंगल डिजिट पर आउट हुए हैं. तीसरे नंबर पर इस लिस्ट में सुरेश रैना का नाम है, जोकि 53 बार सिंगल डिजिट के स्कोर पर अपना विकेट गंवा चुके हैं. 

यह भी पढ़ें: डैनियल सैम्स ने बची कुची इज्जत भी लुटा दी! ये रिकॉर्ड देखकर हर MI फैन का मूड खराब हो जाएगा

कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियंस के बीच मैच की बात करें तो मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट खोकर सूर्यकुमार यादव के अर्धशतक की बदौलत 161 रन बनाए थे. इसके जवाब में एक समय 13.1 ओवर में कोलकाता ने 101 रन के स्कोर पर 5 विकेट गंवा दिए थे. यहां से कमिंस मैदान पर उतरे और अगली 17 गेंदों पर KKR ने 61 रन बनाकर मैच महज 16 ओवर में ही जीत लिया. कमिंस ने 15 गेंद में छह छक्के और 4 चौकों के साथ 56 रन की नाबाद रिकॉर्ड पारी खेली.  

यह भी पढ़ें: लगातार तीन हार से खिसियाए रोहित शर्मा, इनके ऊपर उतरा गुस्सा, देखें VIDEO

मुंबई इंडियंस को हराकर अब कोलकाता नाइट राइडर्स प्वाइंट्स टेबल में पहले स्थान पर पहुंच चुकी है. कोलकाता ने अब तक चार मुकाबले खेले हैं और उन्होंने चार में से तीन में जीत दर्ज की है. कोलकाता के कुल अंक 6 हो गए हैं. वहीं, मुंबई इंडियंस जीरो अंक के साथ नौवें स्थान पर मौजूद है. मुंबई अब तक तीन में से एक मुकाबला भी नहीं जीत पाई.

यह भी पढ़ें: IPL 2020 में रिकॉर्ड 15.50 करोड़ में बिके थे, जानें अब किस कीमत पर खेल रहे हैं पैट कमिंस