फर्स्ट क्लास क्रिकेट (First Class Cricket) में तिहरा शतक बनाना एक बहुत बड़ी उपलब्धि होती है. वहीं, 400 का स्कोर तो आज तक कुछ गिने-चुने बल्लेबाज ही बना पाए. ऐसा ही एक कारनामा इंग्लैंड (England) की काउंटी क्रिकेट में हो गया है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ग्लेमोर्गन (Glamorgan) के बल्लेबाज सैम नॉर्थईस्ट (Sam Northeast) ने लीसेस्टरशायर के खिलाफ शनिवार को 410 रनों की नाबाद पारी खेल डाली. काउंटी क्रिकेट में ऐसा करने वाले चौथे बल्लेबाज बन चुके हैं सैम नॉर्थईस्ट. उनसे पहले ब्रायन लारा, एसी मैक्लारेन और ग्रीम हिक ने एक पारी में 400 से ज्यादा रन बना पाए थे.

यह भी पढ़ें: Gautam Gambhir ने बेटियों का रखा है ऐसा यूनिक नाम, सुनकर आप भी करेंगे तारीफ

नवभारत टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 18 साल बाद 400 का स्कोर बना है. इससे पहले साल 2004 में ब्रायन लारा (Brian Lara) ने इंग्लैंड के खिलाफ 400 रनों की शानदार पारी खेली थी. सैम  नॉर्थईस्ट की बात करें तो उन्होंने 447 गेंदों पर अपने 400 रन पूरे किए. सैम ने 450 गेंदों पर 410 रनों की नाबाद पारी खेली. अपनी पारी के दौरान सैम ने 45 चौके और 3 छक्के जड़े. ग्लेमोर्गन ने अपनी पारी 795 रन पर घोषित कर दी थी. बता दें कि सैम नॉर्थईस्ट ने क्रिस कुक (191*) के साथ 461 रनों की नाबाद साझेदारी बनाई थी.

यह भी पढ़ें: VIDEO: विराट ने शेयर किया रीकैप रील, Vamika और अनुष्का के साथ पुरानी मस्ती

सैम नॉर्थईस्ट की पारी इस सदी की फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सबसे बड़ी पारी हैं. उन्होंने ब्रायन लारा (Brian Lara) के 400 रन के रिकॉर्ड को तोड़ा है. लारा के अलावा इस सदी में किसी भी बल्लेबाज ने 400 का स्कोर नहीं बनाया है. साल 2007 में फर्स्ट क्लास डेब्यू करने वाले 31 वर्षीय सैम नॉर्थईस्ट ने अभी तक 192 मुकाबले खेले हैं जिसमें उनके नाम 11,966 रन हैं. सैम के बल्ले से अब तक 27 शतक और 61 अर्धशतक निकले हैं. इस मुकाबले से पहले उनकी सबसे बड़ी पारी 191 रनों की थी.

यह भी पढ़ें: VIDEO: मोहम्मद सिराज ने बचा ली लाज, सटीक यॉर्कर के दम पर दिलाई जीत, देखें

बता दें कि फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 11वीं बार किसी बल्लेबाज ने 400+ का स्कोर बनाया है. ऑस्ट्रेलिया के विल पॉन्सफोर्ड और वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा ने दो बार 400 से ज्यादा रनों की पारी खेली है. अभी तक सिर्फ एक भारतीय बल्लेबाज ने ही 400 रनों की पारी खेली है. साल 1948 में महाराष्ट्र के भाऊसाहेब निंबालकरी ने काठियावाड़ के खिलाफ रणजी ट्रॉफी में नाबाद 443 रन बनाए थे. वहीं, सबसे बड़ी पारी ब्रायन लारा के नाम हैं. उन्होंने 1994 में वारविकशायर के लिए 501 रनों की बड़ी पारी खेली थी.