एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) के सुपर 4 के पांचवें मुकाबले में टीम इंडिया (Team India) के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) ने अफगानिस्तान के खिलाफ शानदार पारी खेली थी. उन्होंने उस मुकाबले में अपनी 71वीं इंटरनेशनल सेंचुरी पूरी की थी. इस सेंचुरी के बाद विराट कोहली अब रिकी पोंटिंग के बराबर पहुंच चुके हैं, लेकिन सबसे आगे क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ही हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि तेंदुलकर ने 100 इंटरनेशनल शतक जड़े हैं जिनमें 49 तो सिर्फ वनडे इंटरनेशनल में हैं. तब किसी ने ये नहीं सोचा था कि 1989 में अपने करियर की शुरुआत करने वाला दाएं हाथ का ये बल्लेबाज एक दिन महान कहलाएगा. एक और दिलचस्प बात आपको बता दें कि सचिन तेंदुलकर को अपने पहले एकदिवसीय शतक के लिए 78 मुकाबलों का इंतजार करना पड़ा था.

यह भी पढ़ें: विराट कोहली का 71वां शतक, टूटे हुए Records की पूरी लिस्ट देखें

9 सितंबर, 1994 यानी 28 साल पहले आज के ही दिन सचिन तेंदुलकर ने अपना पहला वनडे इंटरनेशनल शतक लगाया था. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ श्रीलंका में खेले गए सिंगर कप मुकाबले में सचिन तेंदुलकर ने 110 रनों की पारी खेली थी. कोलंबो में खेले गए इस मैच में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया था. मनोज प्रभाकर और सचिन तेंदुलकर ओपनिंग करने आए थे. प्रभाकर सिर्फ 20 रन ही बना पाए, लेकिन सचिन तेंदुलकर ने अपने 78वें मुकाबले को यादगार बनाया.

यह भी पढ़ें: T20 क्रिकेट में शतक के बाद विराट कोहली ने कहा, ‘कभी उम्मीद ही नहीं की थी’

उस मुकाबले में टीम इंडिया के विकेट लगातार गिरते जा रहे थे और दूसरी तरफ सचिन तेंदुलकर क्रीज पर डटे हुए थे. सचिन तेंदुलकर की 110 रन की पारी की बदौलत टीम इंडिया ने 50 ओवर में 246 रन ठोक डाले. इसके बाद बैटिंग करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम को 247 रन बनाने थे और वह सिर्फ 215 पर ही निपट गई. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मार्क वाॅ ने सर्वाधिक 61 रन बनाए थे. सचिन तेंदुलकर को लाजवाब शतक जड़ने पर ‘मैन ऑफ द मैच’ के खिताब से नवाजा गया था. फिर बाद में सचिन वनडे इंटरनेशनल में दोहरा शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज भी बने. सचिन तेंदुलकर ने अपने वनडे करियर में कुल 463 मुकाबले खेले और इस दौरान उन्होंने 18,426 रन बनाए. नवभारत टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, ये एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में किसी भी बल्लेबाज द्वारा बनाए गए सर्वाधिक रन हैं.