भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के नए टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मजेदार जवाब देने के लिए पहले से मशहूर हैं. जब रोहित शर्मा लिमिटेड ओवर के उप कप्तान के पद पर थे तब उन्होंने कई बार अपने जवाब से रिपोर्टर्स की बोलती बंद की थी और अब कप्तान बनकर भी वह प्रेस कॉन्फ्रेंस में मजे लेने से नहीं चूके. 4 मार्च से श्रीलंका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू होने वाली है. पहले टेस्ट मुकाबले से पहले हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान रोहित शर्मा एकदम चिल अंदाज में नजर आए.

यह भी पढ़ें: ये भारतीय दिग्गज टेस्ट में नहीं जड़ पाएं एक भी शतक, नाम आपको हैरान कर देंगे

एक रिपोर्टर ने रोहित शर्मा से कहा, ‘विकेट के बारे में कोई बात नहीं कर रहे हो रोहित.’ इस पर कप्तान रोहित ने फटाक से जवाब देते हुए कहा कि ‘मुझसे पूछेंगे तब बोलूंगा.’

रोहित शर्मा ने मस्त एक्सप्रेशन देते हुए कहा कि ‘कोई पूछ ही नहीं रहा है.’ रिपोर्टर ने कहा, ‘इसलिए तो मैं पूछ रहा हूं कि विकेट के बारे में बोलिए और क्राउड वापस आ रहा है तो उससे एनर्जी वापस आती है.’ रोहित शर्मा ने कहा कि, ‘ये सवाल तो कोई पूछ ही नहीं रहा है. ये सब सही सवाल हैं. ये सब अब आप पूछ रहे हो, क्राउड वापस आ रहा है, पिच कैसी होगी.’ 

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया की महिला क्रिकेटर्स को कितनी सैलरी मिलती है? जान लीजिए

आपकी जानकारी के लिए बता दें भारत ने श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप किया. अब टीम इंडिया (Team India) टेस्ट सीरीज में भी श्रीलंका (Sri Lanka) का सफाया करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. इस टेस्ट सीरीज को जीतने के लिए टीम इंडिया के नए टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) कोई कमी नहीं छोड़ेंगे.  

बता दें भारत और श्रीलंका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज होनी है. पहला मुकाबला 4 मार्च सुबह 9:30 बजे से शुरू होगा. पहले टेस्ट मैच को जीतने के लिए कप्तान रोहित शर्मा अपने बेस्ट प्लेइंग इलेवन को उतारना चाहेंगे. 

पहले टेस्ट मुकाबले में श्रीलंका के खिलाफ संभावित भारतीय प्लेइंग-11

रोहित शर्मा (कप्तान), मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज.

यह भी पढ़ें: क्या सच में सुरेश रैना IPL में गुजरात टाइटंस के लिए खेलने जा रहे हैं?