भारतीय क्रिकेट टीम की तीनों फॉर्मेट में कप्तानी संभालने के बाद से सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा की बल्लेबाजी पर असर पड़ा है. रोहित शर्मा श्रीलंका के खिलाफ दो मैच की टेस्ट सीरीज की तीन पारियों में एक बार भी पचास का आंकड़ा पार नहीं कर पाए. यही नहीं, तीनों फॉर्मेट को मिलाकर वह पिछली 11 पारियों में एक भी अर्धशतक नहीं लगा पाए हैं. 

यह भी पढ़ें: Ranji Trophy की एक पारी में झारखंड ने 880 रन बनाकर बवाल काट दिया

श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज की तीन पारियों से पहले कप्तान रोहित श्रीलंका के खिलाफ तीन टी20, वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन टी20 और उससे पहले दो ODI में अर्धशतक बनाने में नाकाम रहे थे. इन 11 पारियों में रोहित का बेस्ट स्कोर 46 रन का रहा है, जो उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ बेंगलुरु टेस्ट की दूसरी पारी में बनाया. उनका औसत महज 20 का रहा है. 

पिछली 11 पारियों में रोहित शर्मा- 46 (Test vs SL), 15 (Test vs SL), 29 (Test vs SL), 5 (T20 vs SL), 1 (T20 vs SL), 44 (T20 vs SL), 7 (T20 vs WI), 19 (T20 vs WI), 40 (T20 vs WI), 13 (ODI vs WI) और 5 रन (ODI vs WI). 

यह भी पढ़ें: रिषभ पंत ने रचा इतिहास, इस मामले में बने पहले भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज

रोहित शर्मा का आखिरी अर्धशतक वेस्टइंडीज के खिलाफ 6 फरवरी को अहमदाबाद में खेले गए ODI मुकाबले में आया था. तब रोहित ने 51 गेंद में 10 चौकों और एक छक्के की मदद से 60 रन की शानदार पारी खेली थी. रोहित का आखिरी टेस्ट शतक 2 सितंबर 2021 को इंग्लैंड के खिलाफ द ओवल मैदान पर आया था.    

रोहित शर्मा का आखिरी अर्धशतक वेस्टइंडीज के खिलाफ 6 फरवरी को अहमदाबाद में खेले गए ODI मुकाबले में आया था. तब रोहित ने 51 गेंद में 10 चौकों और एक छक्के की मदद से 60 रन की शानदार पारी खेली थी. रोहित का आखिरी टेस्ट शतक 2 सितंबर 2021 को इंग्लैंड के खिलाफ द ओवल मैदान पर आया था.    

यह भी पढ़ें: Ind vs SL 2nd Test: श्रेयस अय्यर दोनों पारियों में जड़ा अर्धशतक, बनाया ये रिकॉर्ड