टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने अपने नाम एक अनोखा रिकॉर्ड कायम किया है. उन्होंने बतौर कप्तान ऐसा कारनाम कर दिखाया है जो दिग्गज कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली भी नहीं कर पाए. बतौर कप्तान रोहित शर्मा का सिक्का चमक गया है. उन्होंने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में हाल में सीरीज में जीत हासिल की है. इस वजह से वह स्टार कैप्टन के रूप में उभरे हैं.

यह भी पढ़ेंः आर अश्विन का शानदार ‘शतक’, इस मुकाम पर पहुंचने वाले पहले क्रिकेटर बने

रोहित शर्मा ने हाल ही में क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में टीम इंडिया की कमान संभाली है. इसके साथ ही अपनी फुलटाइम कप्तानी में रोहित ने टी20, वनडे और टेस्ट क्रिकेट फॉर्मेट में जीत हासिल की. उन्होंने न केवल जीत हासिल की बल्कि तीनों फॉर्मेट की लगातार सीरीज में विरोधी टीम का क्लीन स्वीप कर दिया. ऐसा कारनामा करने वाले रोहित शर्मा पहले कप्तान बन गए हैं.श्री

श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीतने के बाद रोहित

यह भी पढ़ेंः टीम इंडिया से बाहर किए गए क्रिकेटर का प्रतिशोध, खेली 177 रन की पारी

2021 टी20 वर्ल्ड कप के बाद रोहित शर्मा को टी20 फॉर्मेट का कप्तान घोषित किया गया था. इसके बाद भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज 3-0 से अपने नाम की. रोहित को दक्षिण अफ्रीका दौरे से पहले वनडे टीम की कमान सौंपी गई. हालांकि वह चोट के चलते इस दौरे पर नहीं जा पाए थे. फुलटाइम वनडे कप्तान के तौर पर रोहित की पहली सीरीज भी घरेलू मैदान पर ही थी. वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत ने वनडे सीरीज में 3-0 से क्लीनस्वीप किया.

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा

यह भी पढ़ेंः कप्तान बनने के बाद बैटिंग करना भूले रोहित शर्मा, देखें ये चौंकाने वाला आंकड़ा

बाद विराट कोहली ने टेस्ट कप्तानी छोड़ दी थी और इसके बाद श्रीलंका के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज से पहले रोहित को इस फॉर्मेट का भी फुलटाइम कप्तान बना दिया गया. रोहित की कप्तानी में टीम इंडिया ने टेस्ट सीरीज 2-0 से क्लीनस्वीप कर ली. इस तरह से रोहित इससे पहले श्रीलंका को टी20 सीरीज में भी 3-0 से हराकर क्लीन स्वीप कर दिया. इस वजह से रोहित के नाम यह खास रिकॉर्ड दर्ज हो गया.

यह भी पढ़ेंः सुनील गावस्कर ने किसे बताया भारतीय क्रिकेट का अगला बड़ा स्टार, बोले- दिखता भी अच्छा है