मोहाली टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने श्रीलंका को पारी और 222 रनों से मात दे दी है. इसी के साथ भारत इस सीरीज में 1-0 से आगे हो गया है. इस मैच में भारत की ओर से रवींद्र जडेजा सबसे बड़े स्टार साबित हुए. जडेजा ने मैच में 175 रनों की नाबाद पारी खेली. भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए मैच के तीसरे दिन टीम इंडिया ने श्रीलंका को पारी और 222 रनों से धूल चटा दी. रोहित शर्मा का फुल टाइम कप्तान के रूप में यह पहला टेस्ट मैच था. टीम इंडिया की इस जीत के साथ रोहित शर्मा ने अपनी कप्तानी डेब्यू में ही एक नया इतिहास रच दिया है.

यह भी पढ़ें: रवींद्र जडेजा ने 175 रन की पारी और 5 विकेट के साथ बनाए कई रिकॉर्ड्स

वह अब भारत के केवल दूसरे ऐसे कप्तान बन गए हैं. जिन्होंने टेस्ट कप्तान के रूप में अपने पहले मैच में टीम इंडिया को पारी से जीत दर्ज कराई है. आपको जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले सिर्फ टेस्ट मैच में पॉली उमरीगर ने कारनामा किया था. श्रीलंका के खिलाफ पूरे मैच में भारत का दबदबा रहा, जिसमें रविंद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन ने शानदार प्रदर्शन किया.

यह भी पढ़ें: Women’s WC: महिला वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को हराया, शानदार रहा प्रदर्शन

श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है. उन्होंने 175 रन की पारी खेल कर गेंद से भी शानदार प्रदर्शन किया है. बता दें कि श्रीलंका की पहली पारी में रवींद्र जडेजा के नाम पांच विकेट रहे. उन्होंने एक ही मैच में 175 रन बनाए और एक पारी में पांच विकेट लेने के बाद उन्होंने कई रिकॉर्ड्स अपने नाम कर लिए हैं.

यह भी पढ़ें: टीम ने 100वें टेस्ट में Virat Kohli को दिया ‘गार्ड ऑफ ऑनर’, देखें वीडियो

अब रोहित शर्मा ऐसे दूसरे भारतीय कप्तान बन गए है. जिन्होंने कप्तानी की जिम्मेदारी संभालने के बाद पहले ही मैच में टीम को पारी से जीत दिलाने में हिस्सेदारी रही है. इससे पहले पॉली उमरीगर पहले भारतीय कप्तान थे. जिनकी अगुआई में भारत ने 1955-56 में मुंबई में न्यूजीलैंड को पारी और 27 रन से पराजित किया था. बता दें कि रोहित को विराट कोहली के कप्तानी से इस्तीफा देने के बाद भारतीय टेस्ट टीम का नया कप्तान बनाया गया था. श्रीलंका के खिलाफ मोहाली में खेला गया पहला टेस्ट मैच विराट कोहली के करियर का 100वां टेस्ट था.

यह भी पढ़ें:  रवींद्र जडेजा दोहरे शतक से चूके, फैंस ने रोहित-द्रविड़ को सुनाई खरी-खरी