टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे ODI (IND vs NZ 3rd ODI) में महज 10 रन बनाकर आउट हो गए. उन्होंने 16 गेंदों का सामना करते हुए दो चौके भी जड़े. पार्ट टाइम गेंदबाज डैरिल मिचेल ने उन्हें ग्लेन फिलिप्स के हाथों कैच आउट कराया. एक बार फिर ऋषभ पंत ने मिले मौके को नहीं भुनाया. ऋषभ न सिर्फ अपने टैलेंट के साथ बल्कि टीम मैनेजमेंट और संजू सैमसन (Sanju Samson) के साथ भी गलत कर रहे हैं. 

यह भी पढ़ें: NZ vs IND 3rd ODI: संजू सैमसन फिर रखे गए Playing XI से बाहर, भड़के फैंस ने लगाई BCCI की क्लास

सीरीज में बुरी तरह फ्लॉप रहे ऋषभ पंत 

तीन मैच की ODI सीरीज की दो पारियों में ऋषभ पंत ने 12.50 की औसत और 64.10 की स्ट्राइक रेट से महज 25 रन बनाए हैं. उन्होंने पहले मैच में 23 गेंद में 15 रन बनाए थे. संजू सैमसन ने मिले इकलौते मौके पर 36 रन की पारी खेली थी. ऋषभ ने दौरे पर दो टी20 में 17 रन बनाए थे. 

यह भी पढ़ें: Vijay Hazare Trophy 2022 Most Runs: इन 5 बल्लेबाज ने हिलाई टीम इंडिया के सीनियर्स की सल्तनत!

ऋषभ पंत के ODI आंकड़े

विकेटकीपर बल्लेबाज पंत ने अब तक 30 ODI मैच खेले हैं. इसमें उन्होंने 34.60 की औसत और 106.66 की स्ट्राइक रेट से 865 रन बनाए हैं. इस फॉर्मेट में उन्होंने एक शतकीय और 5 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं. उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 125 रन है. 

यह भी पढ़ें: एक ओवर में 6 छक्के मारने वाले खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट, एक ने तो 7 छक्के भी मारे हैं

संजू सैमसन के ODI आंकड़े 

28 साल के संजू सैमसन ने 23 जुलाई 2021 को श्रीलंका के खिलाफ अपना ODI डेब्यू करने के बाद से भारत के लिए कुल 11 मैच खेले हैं. उन्होंने 66.00 की औसत और 104.76 की स्ट्राइक रेट से 330 रन बनाए हैं. उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 86 रन है. उन्होंने लोवर मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करते हुए दो अर्धशतकीय पारियां खेली हैं. 

यह भी पढ़ेंः Ruturaj Gaikwad 7 Sixes Video: रुतुराज गायकवाड़ ने इस तरह जड़े एक ओवर में 7 छक्के, देखें VIDEO

2023 में भारत में ही ODI वर्ल्ड कप खेला जाना है. ऐसे में भारतीय टीम मैनेजमेंट को जल्द ही ऋषभ पंत पर फैसला लेना होगा. टीम मैनेजमेंट और चयनकर्ताओं को केएल राहुल के अलावा ऋषभ पंत या संजू सैमसन में से किसी एक विकेटकीपर को रेगुलर मौके देंगे होंगे. 4 दिसंबर से भारत और बांग्लादेश के बीच तीन मैच की ODI सीरीज खेली जानी है. इस बांग्लादेश दौरे के लिए ऋषभ पंत टेस्ट और ODI दोनों स्क्वॉड का हिस्सा हैं, लेकिन संजू सैमसन ODI स्क्वॉड का हिस्सा नहीं हैं.   

यह भी पढ़ेंः BCCI Guinness Record: जानें कितने लोगों ने नरेंद्र मोदी स्टेडियम में IPL 2022 का फाइनल देखा था