इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 15वें सीजन के शुरू होने से पहले चैन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए एक बहुत अच्छी खबर सामने आई है. इंग्लिश ऑलराउंडर मोईन अली आज यानी 24 मार्च को CSK के साथ जुड़ जाएंगे. इंडियन प्रीमियर लीग फ्रेंचाइजी और परिवार ने पुष्टि की है कि ऑलराउंडर को भारत यात्रा करने के लिए वीजा के कागजात मिल गए हैं.
मोईन के पिता मुनीर अली ने कहा, “उसने कल अपने कागजात उठाए और उड़ान भरने के लिए तैयार है.” CSK के सीईओ कासी विश्वनाथन ने कहा, “वह शाम को मुंबई पहुंचेंगे और सीधे आइसोलेशन में चले जाएंगे.”
यह भी पढ़ें: IPL 2022 tickets online: आईपीएल 2022 के लिए टिकट कैसे खरीदें, यहां जानें
हालांकि, देर से वीजा मिलने के चलते मोईन अली चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल 2022 का पहला मैच नहीं खेल पाएंगे. फ्रेंचाइजी के सीईओ ने कहा, “वह कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ पहले मैच के लिए उपलब्ध नहीं होंगे, लेकिन हमें खुशी है कि सारी अनिश्चितता खत्म हो गई हैं.” बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स ने मोईन अली को रिटेन करने के लिए 8 करोड़ रुपये खर्चे थे.
आईपीएल शनिवार (26 मार्च) से शुरू हो रहा है और गत चैंपियन होने के नाते चेन्नई सुपर किंग्स सीजन का पहला मैच खेलेगी. आईपीएल 2022 के पहले मैच में CSK का मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में पिछली बार के रनर-अप कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) से होगा.
यह भी पढ़ें: IPL के शर्मसार करने वाले रिकॉर्ड, जो कोई अपने नाम नहीं करना चाहता, लिस्ट में रोहित भी
क्वारंटीन नियम के अनुसार मोईन अली को कम से कम तीन दिन आइसोलेशन में रहना होगा, उसी के बाद वह टीम के साथ जुड़ सकते हैं. 24 मार्च को मोईन मुंबई पहुंच रहे हैं, 26 मार्च तक वह क्वारंटीन में रहेंगे और 27 तारीख को वह टीम से जुड़ेंगे. ऐसे में वह दूसरे मैच से चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे.
मैच मुंबई, नवी मुंबई और पुणे के स्टेडियमों में खेले जाएंगे. जिसमें दर्शकों की संख्या COVID-19 प्रोटोकॉल के अनुसार 25 प्रतिशत होगी. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम और डीवाई पाटिल स्टेडियम में 20-20 मैच खेले जाएंगे, वहीं मुंबई केब्रेबोर्न और पुणे के एमसीए इंटरनेशनल स्टेडियम में 15-15 मैच खेले जाएंगे.
यह भी पढ़ें: IPL 2022: धोनी, रोहित या पंत कौन है सबसे अमीर कप्तान? जानें सभी 10 कप्तानों की नेटवर्थ