RCB vs GT Match Weather Report: आईपीएल 2023 के लीग स्टेज का आखिरी मैच 21 मई की शाम को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा. इसके बाद आईपीएल के प्लेऑफ के मैच 23 मई से शुरू होंगे. अब तक 3 टीमें प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं. चौथी टीम कौन सी होगी, यह इस मैच के बाद ही तय होगा. आरसीबी और गुजरात के बीच मैच में बारिश की भी संभावना है. ऐसे में बैंगलोर की टीम की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें धराशायी हो सकती हैं.
यह भी पढ़ें: Top 5 IPL Records: आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने से लेकर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी
आरसीबी और गुजरात के मैच में कैसा रहेगा मौसम
आरसीबी और गुजरात के बीच मैच के दौरान मौसम की बात करें तो एक्यू वेदर के मुताबिक बारिश की 60 से 70 फीसदी संभावना है. दोपहर 1 बजे के बाद बेंगलुरु के मौसम में बदलाव दिख सकता है. मैच के दौरान करीब 70 फीसदी बारिश की उम्मीद है. तापमान की बात करें तो यह न्यूनतम 23 जबकि अधिकतम 26 डिग्री सेल्सियस हो सकता है.
यह भी पढ़ें: Most Man of the Match in IPL: IPL में किस खिलाड़ी ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड, देखें लिस्ट
मैच रद्द होने पर क्या होगा
अगर यह मैच बारिश के कारण रद्द होता है तो दोनों टीमों को 1-1 अंक मिलेंगे. ऐसे में बैंगलोर को 15 अंक हो जाएंगे. लेकिन अगर मुंबई इंडियंस अपने आखिरी लीग मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को हरा देती है तो वह 16 अंकों के साथ प्लेऑफ में के लिए क्वालीफाई कर जाएगी. हालांकि अगर हैदराबाद की टीम मुंबई को हरा देती है तो मैच रद्द होने के बावजूद आरसीबी 15 अंकों के साथ प्लेऑफ में अपनी जगह बना लेगी.
आरसीबी अभी 14 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर है. बैंगलोर का नेट रन रेट मुंबई इंडियंस से अच्छा है. अभी तक गुजरात, चेन्नई और लखनऊ की टीमों ने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया है.