श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे टी20 सीरीज के बीच श्रीलंकाई टीम को बड़ा झटका लगा है. टीम के मुख्य स्पिनर वानिंदु हसारंगा (Wanindu Hasaranga) कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. इस वजह से वह आइसोलेशन में चले गए हैं. श्रीलंका बोर्ड ने इस बात की जानकारी खुद दी है.

यह भी पढ़ेंः IPL ऑक्शन ने बना दी जोड़ी, भाई से बिछड़े तो ‘जानी दुश्मन’ से जा मिले क्रुणाल पांड्या

श्रीलंका बोर्ड की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि वानिंदु हसारंगा का रैपिड एंटिजन टेस्ट हुआ था, जिसमें वह कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. हसारंगा इस वक्त कोविड प्रोटोकॉल का पालन कर रहे हैं और आइसोलेशन में रहेंगे. 

बता दें, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रहे सीरीज में श्रीलंका पहले से ही बैकफुट पर है. दो मुकाबले में श्रीलंका को हार मिल चुकी है. वहीं, अब मेन गेंदबाज वानिंदु हसारंगा टीम से तत्काल बाहर हो गए हैं.

यह भी पढ़ेंः इलेक्ट्रीशियन का बेटा जो IPL Auction में करोड़पति बन गया, मुंबई ने खरीदा है

गौरतलब है कि टी-20 वर्ल्डकप में वानिंदु हसारंगा ने अपनी शानदार बॉलिंग से दुनिया का ध्यान खींचा था, पिछले एक साल में वह वर्ल्ड क्रिकेट में एक उभरते चेहरे के रूप में सामने आए हैं. जो अपनी स्पिन के अलावा बल्लेबाजी से भी धड़ाधड़ शॉट लगाने में माहिर हैं.

यह भी पढ़ेंः IPL 2022: चेन्नई टीम के सीईओ ने सुरेश रैना को लेकर क्यों कहा, ‘वह टीम में फीट नहीं बैठते’

वहीं, भारत में हुई IPL Mega Auction में वानिंदु हसारंगा पर खूब बोली लगी. उन्हें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 10.75 करोड़ रुपये में खरीदा था. उनका बेस प्राइस 1 करोड़ रुपये था. उन्हें अपने बेस प्राइस से 10 गुना ज्यादा प्राइस मिला है.

यह भी पढ़ेंः IPL Auction के बाद अब सभी 10 टीमों के कप्तानों का होगा ऐलान, जानें कौन-कौन संभाल रहा है कमान