RCB: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने आईपीएल 2023 की शुरुआत अपने अंदाज में की है और अपनी टीम को पहला मैच जिता दिया है. विराट की शानदार पारी के दम पर उनकी टीम मौजूदा सीजन में पहला मैच जीतने में सफल रही थी. कोहली ने मैच को जिस तरह से खत्म किया उससे साफ पता चलता है कि वह किस फॉर्म में हैं और आने वाले मैचों में वह कैसा प्रदर्शन करने वाले हैं. लेकिन इन सबके बीच विराट कोहली का एक अलग ही रूप देखने को मिला है. विराट की 8 शब्दों की कविता की चर्चा जोरों पर है. विराट की मोटिवेशनल कविता का वीडियो आरसीबी (RCB) ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसकी लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं.

आरसीबी ने मंगलवार 4 अप्रैल को अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है. यह वीडियो आईपीएल शुरू होने से पहले का है. वीडियो में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कंटेंट क्रिएटर नैग्स कोहली को कविता लिखने के लिए 8 शब्द दिए. ये 8 शब्द हैं- फायर, बैट, पिकल, डक, ट्रिप, टाइड, 49 और मैन. इन शब्दों को जोड़कर कोहली ने कमाल की कविता रच दी.

यह भी पढ़ें: Tilak Varma कौन हैं? उनकी संघर्ष की कहानी आपको करेगी मोटिवेट

विराट ने कुछ इस तरह बनाई कविता

इंटरव्यू में विराट को अंग्रेजी के कुछ शब्द दिए गए थे, जिसे जोड़कर विराट कोहली ने अंग्रेजी में जो लिखा उसका हिंदी में अर्थ है, ‘आप अपनी इच्छाओं को पूरा करें. अपने अंदर की आग को जलाओ. मुश्किल समय में बैटिंग करें. कभी यह 263 होगा तो कभी 49. जिंदगी आपको मुश्किलों में डाल सकती है. हंसिए ऐसे जैसे लगे कि यह गुदगुदी है. आपको शतक लगाए या जीरो, जीवन का नाम है चलना. कही अटकियें नहीं.’

यह भी पढ़ें: क्या होता है Impact Player? तुषार देशपांडे बने IPL के पहले इम्पैक्ट प्लेयर

आरसीबी- केकेआर 6 अप्रैल को आमने-सामने होगी

विराट कोहली ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ आईपीएल 2023 के अपने पहले मैच में नाबाद 82 रन की ताबड़ तोड़ पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 49 गेंदों पर 6 चौके और 5 छक्के लगाए. कोहली ने कप्तान फाफ डु प्लेसिस के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 148 रन जोड़े. डुप्लेसी ने भी 73 रन का योगदान दिया. 15 साल में अपने पहले खिताब की तलाश में जुटी आरसीबी 6 अप्रैल को दूसरे मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स से भिड़ेगी.