Ravichandran Ashwin Records: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final) का फाइनल मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 जून से खेला जाएगा. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच डब्ल्यूटीसी का फाइनल मैच लंदन के केनिंग्टन ओवल मैदान में खेला जाना है. भारत के स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin Records) वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच में इतिहास रचने से महज कुछ कदम दूर हैं. अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ऐसा ऐतिहासिक कारनामा करेंगे जो आज तक सिर्फ दो भारतीय गेंदबाज ही कर पाए हैं.

यह भी पढ़ें: WTC Final 2023: डब्‍ल्‍यूटीसी फाइनल में विराट कोहली के एक शतक से टूट जाएगा ICC का बड़ा रिकॉर्ड, बन जाएंगे Finals के नंबर 1 खिलाड़ी!

डब्ल्यूटीसी फाइनल में अश्विन रचेंगे इतिहास (Ravichandran Ashwin Records)

आपको बता दें कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 जून से 11 जून के बीच केनिंग्टन ओवल मैदान पर खेला जाएगा. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यह मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 3:00 बजे से शुरू होगा. टीम इंडिया के स्पिनर रविचंद्रन अश्विन वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अगर 3 विकेट ले लेते हैं तो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 700 विकेट पूरे कर लेंगे. अब तक केवल अनिल कुंबले और हरभजन सिंह ही भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 700 से अधिक विकेट ले पाए हैं.

यह भी पढ़ें: WTC Final 2023 Weather: अगर बारिश बनेगी विलेन तो भी हो जाएगा विजेता का चयन, जानें क्या है नियम

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज

  1. अनिल कुंबले – 956 विकेट
  2. हरभजन सिंह – 711 विकेट
  3. रविचंद्रन अश्विन – 697 विकेट
  4. कपिल देव – 687 विकेट

यह भी पढ़ें: Asia Cup Records: Asia Cup में टीम इंडिया सबसे आगे, रिकॉर्ड देख घूम जाएगा सर

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज

  1. मुथैया मुरलीधरन (श्रीलंका) – 800 टेस्ट विकेट
  2. शेन वार्न (ऑस्ट्रेलिया) – 708 टेस्ट विकेट
  3. जेम्स एंडरसन (इंग्लैंड) – 685 टेस्ट विकेट
  4. अनिल कुंबले (भारत) – 619 टेस्ट विकेट
  5. स्टुअर्ट ब्रॉड (इंग्लैंड) – 581 टेस्ट विकेट
  6. ग्लेन मैक्ग्रा (ऑस्ट्रेलिया) – 563 टेस्ट विकेट
  7. कर्टनी वाल्श (वेस्टइंडीज) – 519 टेस्ट विकेट
  8. नाथन लियोन (ऑस्ट्रेलिया) – 482 टेस्ट विकेट
  9. रविचंद्रन अश्विन (भारत) – 474 टेस्ट विकेट

यह भी पढ़ें: IPL 2023 5 Unique Records: इस आईपीएल बने कुछ अनोखे रिकॉर्ड, जिनका टूटना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है!

टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज

  1. अनिल कुंबले – 619 टेस्ट विकेट
  2. रविचंद्रन अश्विन – 474 टेस्ट विकेट
  3. कपिल देव – 434 टेस्ट विकेट
  4. हरभजन सिंह – 417 टेस्ट विकेट
  5. इशांत शर्मा/जहीर खान – 311 टेस्ट विकेट