रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) के प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले में झारखंड ने नागालैंड के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन किया. इस दौरान झारखंड ने नगालैंड के खिलाफ इतिहास रच दिया. कोलकाता के ईडन गार्डन में नागालैंड के खिलाफ रणजी ट्रॉफ़ी प्री-क्वार्टर फ़ाइनल मैच में झारखंड ने पहली पारी में 880 रन बनाए. ये रणजी ट्रॉफी इतिहास में उसका सबसे बड़ा स्कोर है. आपको जानकारी के लिए बता दें कि झारखंड की टीम के 6 बल्लेबाजों ने 50 या उससे ज्यादा रनों की पारी खेली. झारखंड के दो बल्लेबाजों ने शतक लगाया, एक के बल्ले से दोहरा शतक लगाया, तो वहीं तीन बल्लेबाजों ने अर्धशतक लगाए.

यह भी पढ़ें: रोहित टीम इंडिया में लाए युवराज से भी शानदार बल्लेबाज, नाम जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान

बता दें कि झारखंड के विकेटकीपर कुमार कुशाग्र ने बेहतरीन प्रदर्शन कर 266 रनों की पारी खेली और शाहबाज नदीम ने 177 रन बनाए. सबसे बड़ी बात ये कि 11वें नंबर के बल्लेबाज राहुल शुक्ला ने भी 85 रनों की पारी खेली.

यह भी पढ़ें: IND vs SL 2nd Test: दूसरे दिन का खेल समाप्त, जीतने के लिए SL को चाहिए 419 रन

झारखंड की आखिरी जोड़ी ने 323 गेंदों में 191 रनों की साझेदारी की. जिसमें शाहबाज नदीम ने 103 और राहुल शुक्ला ने 85 रनों का योगदान दिया. कुशाग्र के आउट होने के बाद नदीम ने 11वें नंबर के खिलाड़ी राहुल शुक्ला (नाबाद 29) के साथ मिलकर अपना दूसरा शतक पूरा किया. नगालैंड की ओर से लेम्तुर और केन्से की स्पिन जोड़ी ने तीन-तीन विकेट चटकाए.

झारखंड ने रणजी ट्रॉफी इतिहास का चौथा सबसे बड़ा स्कोर बनाया है. साल 1993-94 में हैदराबाद ने आंध्र के खिलाफ 944 रन बनाए थे जो कि रणजी ट्रॉफी का सबसे बड़ा टोटल है. तमिलनाडु ने 912/6 और मध्य प्रदेश ने भी 912/8 रन बनाए हैं.

यह भी पढ़ें: IPL 2022: Gujarat Titans ने लॉन्च की जर्सी, नए लुक में दिखे कप्तान हार्दिक

तीसरे मैच में कुशाग्र ने जड़ा दोहरा शतक

युवा बल्लेबाज कुमार कुशाग्र ने रणजी ट्रॉफी के प्री क्वार्टर फाइनल में नागालैंड के खिलाफ धमाकेदार दोहरा शतक जड़ अपने नाम बड़ी उपलब्धि दर्ज की है. बल्लेबाज कुशाग्र ने 269 गेंदों पर 266 रन की पारी खेली, जिसमें 37 चौके और 2 छक्के शामिल थे. कुशाग्र प्रथमश्रेणी क्रिकेट में 250 या इससे अधिक रन की पारी खेलने वाले सबसे युवा बल्लेबाज बन गए हैं. दाएं हाथ के इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने पाकिस्तान के पूर्व कप्तान जावेद मियांदाद और हमवतन ईशान किशन के रिकॉर्ड को भी पीछे छोड़ दिया.

यह भी पढ़ें:  IPL 2022: सभी टीमों ने घोषित किए कप्तान, 2 को संभालेंगे विदेशी खिलाड़ी