Rajasthan Royals: IPL 2023 के शुरू होते ही रिकॉर्ड बनने शुरू हो गए हैं. आईपीएल के 16वें सीजन के शुरू होते ही भरपूर रोमांच शुरू हो गया है. मैदान पर रनों की बारिश हो रही है. राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की टीम ने अपने पहले ही मैच में रिकॉर्ड स्थापित कर दिया है. हैदराबाद के साथ अपने पहले मैच में राजस्थान ने 203 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया. वहीं, पिछले सीजन की तरह जोश बटलर (Jos Buttler) एक बार फिर फॉर्म मे हैं और इस सीजन का सबसे तेज अर्धशतक जड़ने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. वहीं, उनके साथ यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) भी फॉर्म में हैं. वहीं, दोनों की साझेदारी ने पावर प्ले में सबसे ज्यादा रन जोड़ने का रिकॉर्ड बना दिया है.

Jos Buttler ने बनाया अर्धशतक का रिकॉर्ड

जोश और यशस्वी की जोड़ी ने धमाकेदार पारी की शुरुआत की.दोनों बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 5 ओवर में 73 रन स्कोरबोर्ड पर लगा दिए. इसके बाद छठे ओवर में जोस बटलर ने चौकों की झड़ी लगाते हुए केवल 20 गेंदों पर अर्धशतक जड़ दिया. जोश बटलर का ये सीजन का सबसे तेज अर्धशतक जड़ दिया है. हांलाकि, इसके बाद ही एक चौका लगाने के बाद 54 के स्कोर पर फजलहक फारुकी ने बोल्ड कर दिया.

यह भी पढ़ेंः Faf du plessis ने क्यों कहा ‘ई साला कप नहीं’ Virat Kohli हो गए लोटपोट, Video Viral

पहले 6 ओवरों में राजस्थान की टीम 1 विकेट खोकर 85 रन बनाने में कामयाब रही. यह IPL में राजस्थान रॉयल्स का सबसे बड़ा पावरप्ले स्कोर है. इससे पहले RR का पावरप्ले में सबसे बड़ा स्कोर 81/1 रन था जो 2021 में अबू धाबी में CSK के खिलाफ बना था. वहीं, राजस्थान ने IPL का छठा सबसे बड़ा पावर प्ले स्कोर किया है.

यह भी पढ़ेंः क्या होता है Impact Player? तुषार देशपांडे बने IPL के पहले इम्पैक्ट प्लेयर

IPL इतिहास में पावर प्ले का रिकॉर्ड

105/0 – केकेआर बनाम आरसीबी, बैंगलोर, 2017
100/2 – सीएसके बनाम पीबीकेएस, मुंबई, 2014
90/0 – सीएसके बनाम एमआई, मुंबई, 2015
87/2 – KTK बनाम आरआर, इंदौर, 2011
86/1 – पीबीकेएस बनाम एसआरएच, हैदराबाद, 2014
85/1 – आरआर बनाम एसआरएच, हैदराबाद, 2023

IPL में Rajasthan Royals के लिए सबसे बड़ा पावर प्ले स्कोर

85/1 vs SRH- 2023
81/1 vs CSK- 2021
73/1 vs DH- 2008
70/0 vs PBKS- 2010

IPL में बल्लेबाज द्वारा सबसे ज्यादा बार पावरप्ले में 50+ रन

6- डेविड वार्नर
3- क्रिस गेल और जोस बटलर