भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने बुधवार (15 जून) को आयरलैंड के खिलाफ दो टी20 मैच की सीरीज के लिए 17 सदस्यीय भारतीय टीम (IRE vs IND T20 Squad) की घोषणा कर दी है. हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या को टीम की कमान सौंपी गई है और तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को कप्तान नियुक्त किया गया है. साथ ही आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करने वाले संजू सैमसन और राहुल त्रिपाठी को भी टीम में मौका मिला है. ऐसे में एक खिलाड़ी की भावनाएं आहात हो गई हैं, जिसे आईपीएल में अच्छे प्रदर्शन का फल नहीं मिला. 

यह भी पढ़ें: केएल राहुल ENG दौरे पर नहीं जाएंगे, टीम इंडिया को ढूंढना होगा नया उपकप्तान

आईपीएल 2022 की विजेता टीम गुजरात टाइटंस के लिए शानदार प्रदर्शन करने वाले राहुल तेवतिया (Rahul Tewatia) को टीम में जगह नहीं मिली है. ऐसे में आयरलैंड के खिलाफ टीम की घोषणा के बाद उन्होंने एक ट्वीट किया है. जोकि तेजी से वायरल हो रहा है. ट्वीट में राहुल तेवतिया ने लिखा है- उम्मीदें चोट पहुंचाती हैं. 

आईपीएल 2022 में गुजरात टाइटंस के लिए खेलते हुए राहुल तेवतिया ने 16 मैचों में 217 रन बनाए. लेकिन उनकी स्ट्राइक रेट 147.62 का रहा. गुजरात के लिए उन्होंने कई मैच जिताऊ पारियां खेलीं. वह पहले भी ऐसी मैच जिताऊ पारियां खेलते हैं. जहां वह अपने बल्लेबाजी के बलबूते हारा हुआ मैच जीत में तब्दील करने में कामयाब रहे हैं. पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में उनकी शानदार बल्लेबाजी सबसे यादगार रही. उस मैच में गुजरात को जीतने के लिए दो गेंदों में 12 रन की आवश्यकता थी और तेवतिया ने लगातार दो छक्के लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाई थी. 

यह भी पढ़ें: IRE v IND: टीम इंडिया में मौका मिलते ही राहुल त्रिपाठी ने कह दी ये बड़ी बात

तेवतिया के ट्वीट पर खूब रिएक्शन आ रहे हैं- 

आयरलैंड दौरे के लिए भारतीय स्क्वॉड: हार्दिक पांड्या (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार (उपकप्तान), ईशान किशन, रुतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल , रवि बिश्नोई, हर्षल पटेल, अवेश खान, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक. 

बता दें कि आयरलैंड भी अपनी टीम का ऐलान कर चुकी है. 

यह भी पढ़े: IRE vs IND T20 Squad: हार्दिक पांड्या कप्तान, पंत-अय्यर OUT, सैमसन-त्रिपाठी IN

भारत के खिलाफ सीरीज के लिए आयरलैंड T20I स्क्वॉड: एंड्रयू बालबर्नी (कप्तान), मार्क अडायर, कर्टिस कैंपर, गैरेथ डेलानी, जॉर्ज डॉकरेल, स्टीफन डोहेनी, जोश लिटिल, एंड्रयू मैकब्राइन, बैरी मैकार्थी, कॉनर ओल्फर्ट, पॉल स्टर्लिंग, हैरी टेक्टर, लोर्कन टकर, क्रेग यंग.