भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने सोमवार को एक और बड़ा मुकाम हासिल कर लिया. भारतीय टीम ने श्रीलंका को दूसरे व अंतिम टेस्ट में 238 रन से हराकर सीरीज पर 2-0 से कब्जा जमा लिया. अश्विन ने मैच की पहली पारी में दो और दूसरी पारी में 4 विकेट चटकाए. इसके साथ ही वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) में 100 विकेट चटकाने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं.  

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया से बाहर किए गए क्रिकेटर का प्रतिशोध, खेली 177 रन की पारी

अश्विन ने पिछले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के 14 मैच में 71 विकेट चटकाए थे. दूसरे व मौजूदा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में वह 29 विकेट और चटका चुके हैं. जिससे उनके 21 WTC मुकाबले में कुल 100 विकेट हो गए हैं. वह इस मुकाम पर पहुंचने वाले पहले क्रिकेटर बन गए हैं.  

रविचंद्रन अश्विन इस डब्ल्यूटीसी चक्र में शीर्ष विकेट लेने वालों की मौजूदा सूची में छठे स्थान पर हैं, जिसमें उनके साथी जसप्रीत बुमराह 40 विकेट के साथ शीर्ष पर हैं. 

यह भी पढ़ें: कप्तान बनने के बाद बैटिंग करना भूले रोहित शर्मा, देखें ये चौंकाने वाला आंकड़ा

इसके साथ ही अश्विन ने सर्वाधिक टेस्ट विकेट लेने के मामले में साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन को पीछे छोड़ दिया है. अब वह सर्वाधिक विकेट चटकाने की लिस्ट में आठवें स्थान पर आ गए हैं. ये दोनों ही मुकाम उन्होंने मैच के तीसरे दिन सोमवार को हासिल किए. 

मोहाली में खेले गए पहले टेस्ट मैच में अश्विन ने भारत के पूर्व कप्तान कपिल देव के 434 विकेटों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया था. इसके साथ ही वह टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में अनिल कुंबले के बाद देश के दूसरे सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए. 

अश्विन ने अब तक 86 टेस्ट मैच में कुल 442 विकेट चटकाए हैं. उन्होंने 30 बार एक पारी में पांच विकेट और सात बार मैच में 10 विकेट चटकाने का कारनामा किया है.

यह भी पढ़ें: रिषभ पंत ने रचा इतिहास, इस मामले में बने पहले भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज