टोक्यो पैरालंपिक्स 2020 में भारत के पैरा शटलर व विश्व के नंबर एक खिलाड़ी प्रमोद भगत ने बैडमिंटन के मेंस सिंगल्स SL3 केटेगरी में गोल्ड मेडल जीता है. ये भारत का टोक्यो पैरालंपिक्स में चौथा गोल्ड मेडल है. बैडमिंटन के मेंस सिंगल्स SL3 केटेगरी का ब्रॉन्ज मेडल भारत के मनोज सरकार के नाम रहा. वहीं कुल पदकों की संख्या 17 हो गई है. 

प्रमोद भगत ने ग्रेट ब्रिटेन के डेनियल बेथल के खिलाफ सीधे सेटों (2-0) में 21-14, 21-17 से जीत दर्ज की. वहीं मनोज सरकार ने अपना मुकाबला जापान के FUJIHARA Daisuke के खिलाफ सीधे सेट में 20-22, 13-21 के अंतर से जीत लिया.  

प्रमोद भगत का जन्म 4 जून 1988 को ओडिशा में हुआ था. पांच वर्ष की उम्र में पोलियो के चलते उनका बायां पैर विकृत हो गया था. उन्होंने विश्व चैम्पियनशिप में चार गोल्ड मेडल समेत 45 अंतरराष्ट्रीय मेडल जीते हैं. उन्होंने पिछले आठ वर्षों में बीडब्ल्यूएफ पैरा वर्ल्ड चैंपियनशिप के मेंस सिंगल्स में दो स्वर्ण पदक और एक ब्रॉन्ज मेडल जीता है. वहीं मेंस डबल्स में दो गोल्ड और एक रजत अपने नाम किया है. 

यह भी पढ़ें: पैरालंपिक गोल्ड मेडलिस्ट मनीष नरवाल को 6 और सिंहराज अधाना को 4 करोड़ का इनाम: हरियाणा सरकार

बासेल में 2019 संस्करण में, भगत ने सिंग्लस और डबल्स दोनों स्पर्धाओं में स्वर्ण पदक जीते थे. 2018 एशियाई पैरा खेलों में, उन्होंने दो पदक जीते – एक स्वर्ण और एक कांस्य. उन्होंने 2019 में IWAS वर्ल्ड गेम्स में दो स्वर्ण पदक और एक रजत के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया था. 

उन्होंने 2019 में स्विट्जरलैंड के बासेल में BWF पैरा वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप में दो स्वर्ण पदक जीते.  इस साल, भगत ने अप्रैल में दुबई पैरा बैडमिंटन टूर्नामेंट में दो स्वर्ण पदक जीते थे.

यह भी पढ़ें: Paralympics 2020: नोएडा के डीएम सुहास एल यथिराज का सिल्वर मेडल पक्का हुआ, बैडमिंटन फाइनल में पहुंचे

यह भी पढ़ें:शूटर अवनि लेखरा ने जीता ब्रॉन्ज, एक ही ओलंपिक या पैरालंपिक में दो मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला