PBKS vs KKR Pitch Report: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का दूसरा मैच शनिवार 1 अप्रैल को मोहाली के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आईएस बिंद्रा स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच खेला जाएगा. पंजाब किंग्स के लिए पिछला सीजन अच्छा नहीं रहा था. पिछले साल पंजाब की टीम ने सात मैच जीते और सात मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. उन्होंने इस साल शिखर धवन के रूप में एक नया कप्तान नियुक्त किया है और वे एक बेहतर सीजन की उम्मीद कर रहे होंगे.
वहीं, दूसरी ओर आईपीएल के 16वें सीजन से पहले नाइट राइडर्स को बड़ा झटका लगा है. उनके कप्तान श्रेयस अय्यर पहले कुछ मैचों से बाहर हो गए हैं. नितीश राणा को अंतरिम कप्तान बनाया गया है. नए कप्तान के साथ केकेआर अपने अभियान की सकारात्मक शुरुआत करना चाहेगी. आइए जानते हैं कैसी रहने वाली है मोहाली (PBKS vs KKR Pitch Report) की पिच.
यह भी पढ़ें: IPL 2023 में पहला अर्धशतक, चौका और छक्का लगाने वाला खिलाड़ी, किसने लिया पहला विकेट
पंजाब किंग्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स पिच रिपोर्ट (PBKS vs KKR Pitch Report)
मोहाली की पिच बल्लेबाजी के लिए काफी अच्छी मानी जाती है. मैदान छोटा होने के कारण यहां चौके-छक्के खूब लगते हैं. यहां अब तक 6 टी20 इंटरनैशनल मैच खेले गए हैं, जिनमें से 4 बार 200 से ज्यादा रन बनाए हैं. दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम यहां फायदे में रहती है. चेज करने वाली टीम ने लगातार पिछले तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच जीते हैं.
यह भी पढ़ें: Kane Williamson Injured: केन विलियमसन होंगे IPL से बाहर! लगी भयानक चोट
पंजाब किंग्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स संभावित प्लेइंग इलेवन (PBKS vs KKR Probable Playing XI)
पंजाब किंग्स: शिखर धवन (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), भानुका राजपक्षे, सिकंदर रजा, शाहरुख खान, ऋषि धवन, सैम क्यूरन, हरप्रीत बराड़, नाथन एलिस, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह
कोलकाता नाइट राइडर्स: रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, नितीश राणा (कप्तान), रिंकू सिंह, शाकिब अल हसन, मनदीप सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नारायण, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती