नोएडा के जिला अधिकारी सुहास एल यथिराज (Suhas Lalinakere Yathiraj DM GB Nagar) का टोक्यो पैरालंपिक्स 2020 में सिल्वर मेडल जीतना पक्का हो गया है. सुहास ने बैडमिंटन के मेंस सिंगल्स SL4 केटेगरी के सेमीफाइनल में इंडोनेशिया के FREDY Setiawan को हराकर गोल्ड मेडल मैच में जगह बना ली है. सुहास ने ये मुकाबला सीधे सेट (2-0) में 21-9, 21-15 के अंतर से जीता. अब उनका फाइनल मुकाबला 5 सितंबर को फ्रांस के MAZUR Lucas के खिलाफ होगा. 

सुहास की ही केटेगरी के दूसरे सेमीफाइनल में भारत के तरुण को फ्रांस के MAZUR Lucas के खिलाफ 2-1 के अंतर से हार का सामना पड़ा. अब वह 5 सितम्बर को इंडोनेशिया के FREDY Setiawan के खिकलफ ब्रॉन्ज मेडल मैच खेलेंगे.  

बैडमिंटन के SL3 केटेगरी के फाइनल में प्रमोद भगत

मौजूदा विश्व चैंपियन प्रमोद भगत (Pramod Bhagat) ने भी शनिवार को बैडमिंटन स्पर्धा के पुरुष एकल फाइनल में प्रवेश किया, लेकिन इसी केटेगरी में खेल रहे मनोज सरकार की उम्मीदों पर पानी फिर गया जब उन्हें टोक्यो पैरालिंपिक में एसएल3 वर्ग के दूसरे सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा. 

यह भी पढ़ें: शूटर मनीष नरवाल ने जीता गोल्ड, सिंहराज अधाना ने सिल्वर, Paralympics 2020 में भारत के 15 मेडल हुए

5 साल की उम्र में पोलियो से पीड़ित हुए प्रमोद भगत ने कुल 45 अंतरराष्ट्रीय पदक जीते हैं, जिसमें चार विश्व चैंपियनशिप स्वर्ण पदक शामिल हैं. उन्होंने पिछले आठ वर्षों में बीडब्ल्यूएफ पैरा वर्ल्ड चैंपियनशिप के मेंस सिंगल्स में दो स्वर्ण पदक और एक ब्रॉन्ज मेडल जीता है. वहीं मेंस डबल्स में दो गोल्ड और एक रजत अपने नाम किया है. 

यह भी पढ़ें: कौन हैं प्रवीण कुमार? टोक्यो पैरालंपिक्स में सिल्वर मेडल जीतने वाले भारतीय एथलीट

बासेल में 2019 संस्करण में, भगत ने सिंग्लस और डबल्स दोनों स्पर्धाओं में स्वर्ण पदक जीते थे. 2018 एशियाई पैरा खेलों में, उन्होंने दो पदक जीते – एक स्वर्ण और एक कांस्य. उन्होंने 2019 में IWAS वर्ल्ड गेम्स में दो स्वर्ण पदक और एक रजत के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया था. 

उन्होंने 2019 में स्विट्जरलैंड के बासेल में BWF पैरा वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप में दो स्वर्ण पदक जीते.  इस साल, भगत ने अप्रैल में दुबई पैरा बैडमिंटन टूर्नामेंट में दो स्वर्ण पदक जीते थे.