PAK vs ENG 2nd Test: पाकिस्तान (Pakistan) और इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England Cricket Team) के बीच दूसरा टेस्ट मुकाबला (Test Match) आज यानि 9 दिसंबर, 2022 से शुरू हो गया है. इस टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया था. पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड 51.4 ओवर्स में 10 विकेट खोकर बस 281 रन ही बना पाया. पाकिस्तान की गेंदबाजी के हीरो रहे अबरार अहमद (Abrar Ahmed). उन्होंने गजब का खेल दिखाया. एक और खास बात बता दें कि अबरार डेब्यूटांट हैं. ऐसे में उन्होंने 7 विकेट झटकर सभी को चौंका दिया.

यह भी पढ़ें: इस दिग्गज खिलाड़ी को BCCI बना सकती है चयन समिति का अध्यक्ष, जल्द होगा ऐलान!

पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच चल रहे दूसरे टेस्ट मुकाबले में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया था. पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम 51 ओवर्स में 10 विकेट खोकर सिर्फ 281 रन ही बना पाई. पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की तरफ से बेन डकेट ने 49 बॉल पर 61 रन बनाएं.  उन्होंने अपनी पारी के दौरान 9 चौके और 1 छक्का जड़ा. वहीं, विकेटकीपर बल्लेबाज ओली पोप की बात करें तो उन्होंने 61 बॉल पर 60 रन बनाएं इस दौरान उन्होंने 5 चौके मारे. 

यह भी पढ़ें: IND vs BAN: बांग्लादेश दौरा छोड़ मुंबई लौटे कप्तान रोहित शर्मा, ये दो खिलाड़ी भी हुए सीरीज से बाहर

पहले टेस्ट मुकाबले की बात करें तो इंग्लैंड ने पाकिस्तान को बेहद सपाट सतह पर 74 रनों से मात दी थी. इंग्लैंड की टीम अब 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से आगे है. पहली हार के बाद पाकिस्तान एक जोरदार वापसी करना चाहेगा और सीरीज को बराबर करने के लिए दूसरा टेस्ट जीतना चाहेगा.

पाकिस्तान की प्लेइंग-11 

अब्दुल्ला शफीक, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), आगा सलमान, सऊद शकील, मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, जाहिद महमूद, मोहम्मद अली, अबरार अहमद

इंग्लैंड की प्लेइंग-11

ज़क क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप (विकेटकीपर), जो रूट, हैरी ब्रुक, बेन स्टोक्स (कप्तान), विल जैक, ओली रॉबिन्सन, जैक लीच, मार्क वुड, जेम्स एंडरसन