शारजाह क्रिकेट स्टेडियम, शारजाह में खेले जा रहे एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) के छठे मुकाबले में हाॅन्ग काॅन्ग (Hong Kong) क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ टॉस जीता. टॉस जीतकर हॉन्ग कॉन्ग ने पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दोनों टीमों के लिए मुकाबला काफी अहम है. जो भी टीम जीतेगी वह सुपर 4 में एंट्री कर लेगी.
यह भी पढ़ेंः रविंद्र जडेजा एशिया कप से हुए बाहर, टीम इंडिया को लगा जबरदस्त झटका
बाबर आजम (Babar Azam) की अगुवाई वाली पाकिस्तान क्रिकेट टीम की नजर टी-20 एशिया कप (Asia Cup) में जीत की पटरी पर आने की होगी. पाकिस्तान को अपने पहले मुकाबले में भारत के खिलाफ 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. टीम इस मुकाबले में 150 रन का स्कोर भी नहीं बना सकी थी. अगर पाकिस्तान हाॅन्ग काॅन्ग के खिलाफ अपने दूसरे मुकाबले में जीत जाती है तो वह सुपर 4 में पहुंच जाएगी. वहीं, जो भी टीम इस मुकाबले को हारेगी उसका सफर टूर्नामेंट से खत्म हो जाएगा.
यह भी पढ़ेंः T20 World Cup: इंग्लैंड ने की एक बड़े खिलाड़ी की छुट्टी, इन्हें सौंपी टीम की कमान
बता दें हाॅन्ग काॅन्ग की टीम को पहले मुकाबले में भारत से हार का सामना करना पड़ा था. हाॅन्ग काॅन्ग 40 रन से वह मुकाबला हार गई थी, लेकिन टीम ने 152 रन का एक अच्छा स्कोर बना लिया था.
पहले मुकाबले में पाकिस्तान के तेज गेंदबाज नसीम शाह ने टी-20 डेब्यू किया था. उन्होंने इस मुकाबले में शानदार गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट हासिल किए थे. उन्होंने पहले ही ओवर में केएल राहुल को पवेलियन भेज दिया था जबकि सूर्यकुमार यादव भी बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे. उस मुकाबले में हार्दिक पांड्या और रवींद्र जडेजा ने अच्छा प्रदर्शन करके भारत को जीत दिलाई थी. अगर सुपर 4 की बात की जाए तो भारत, अफगानिस्तान और श्रीलंका ने इसके लिए क्वालिफाई कर लिया है और पाकिस्तान और हाॅन्ग काॅन्ग में जीतने वाली टीम सुपर 4 में पहुंच जाएगी.
यह भी पढ़ेंः VIDEO: हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ मैच में विराट ने बल्ले के साथ गेंद से भी फैन्स को चौंकाया
हॉन्ग कॉन्ग की प्लेइंग-11
यासिम मुर्तजा, निजाकत खान (कप्तान), बाबर हयात, किंचित शाह, एजाज खान, स्कॉट मैक्कनी (विकेटकीपर), जीशान अली, हारून अरशद, एहसान खान, मोहम्मद गजनफर, आयुष शुक्ला
पाकिस्तान की प्लेइंग-11
बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), फखर जमां, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, आसिफ अली, मोहम्मद नवाज, शादाब खान, हारिस रऊफ, नसीम शाह और शाहनवाज