इंडियन प्रीमियर लीग 2022 का फाइनल मुकाबला गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के बीच गुजरात के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 29 मई 2022 को खेला जाएगा. 15 साल पहले आईपीएल (IPL) के पहले सफर में शानदार शुरुआत करने वाली राजस्थान रॉयल्स एक बार फिर इतिहास को दोहराना चाहेगी तो वहीं आईपीएल के अपने पहले ही सफर में गुजरात टाइटंस कामयाबी का नया इतिहास रचने की फिराक में रहेगी. क्रिकेट प्रेमी इस पल का काफी लंबे समय से इंतजार कर रहे थे. गुजरात और राजस्थान दोनों ही टीमें काफी दमदार हैं इसलिए कहा जा सकता है कि फाइनल मुकाबला काफी दिलचस्प होने वाला है.

यह भी पढ़ें: GT vs RR: ये प्लेयर कभी नहीं हारा IPL का फाइनल मैच, राजस्थान को देगा टक्कर

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आईपीएल 2022 (IPL 2022) फाइनल से पहले विश्व क्रिकेट के दो दिग्गजों ने आईपीएल का खिताब कौन जीतेगा इस पर बात की. पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) और टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने स्पोर्ट्स क्रीडा से बात करते हुए अपनी पसंदीदा टीम पर दांव लगाया.

यह भी पढ़ें: GT vs RR: आज खेला जाएगा IPL 2022 का फाइनल मुकाबला, देखें प्लेइंग-11

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शोएब अख्तर ने कहा कि ‘दिल कह रहा है कि शेन वॉर्न के लिए राजस्थान रॉयल्स को आईपीएल 2022 का खिताब जीतना चाहिए. उनके लिए 14 साल बाद खिताब जीतना शानदार होगा. वह बहुत कुछ कर चुके हैं. मैं ईमानदारी से चाहता था कि गुजरात टाइटंस या लखनऊ सुपरजायंट्स आईपीएल का खिताब जीते. अब लखनऊ फाइनल नहीं खेल रही है तो मेरा दिल कहता है कि गुजरात टाइटंस आईपीएल का खिताब जीते.’

यह भी पढ़ें: Asia Cup Hockey 2022: भारत ने जापान से लिया बदला, सुपर 4 में 2-1 से दी शिकस्त

वहीं, टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी हरभजन सिंह ने कहा कि ‘मैं भी गुजरात के साथ जाऊंगा. मेरा दिल कहता है गुजरात, मेरा दिमाग भी संकेत दे रहा है, अगर जोस बटलर अच्छा करते हैं तो ये बहुत खतरनाक होगा. हालांकि अगर कोई एक आक्रामक गेंदबाजी है जो जोस बटलर की परीक्षा ले सकती है तो वह गुजरात की गेंदबाजी है जो ऐसा कर सकती है.’

यह भी पढ़ें: जानें कब, कहां और किस समय खेला जाएगा IPL 2022 का फाइनल मैच