टोक्यो ओलंपिक (Tokyo olympics) में कृष्णा नागर ने गोल्ड मेडल जीता है. ये भारत का पांचवां गोल्ड मेडल है. वहीं, बैडमिंटन प्रतिस्पर्धा में देश का तीसरा मेडल कृष्णा ने जीता है. कृष्णा ने अपना ये मेडल देश और अपने माता-पिता सर्मपित किया है. वहीं, पिता सुनील नागर ने बेटे के जीत पर कहा, उसने वह करके दिखाया है, जिसका हम सपना देखा करते थे. मेरे लिए खुशी का पल है. पूरे देश को उनपर गर्व है. हमें पूरी उम्मीद थी कि वे गोल्ड मेडल जीतेंगे.

यह भी पढ़ेंः Tokyo Paralympics: नोएडा के DM सुहास एल यथिराज ने जीता सिल्वर, मैच के लास्ट में गोल्ड से चूके

गोल्ड मेडल जीतने वाले कृष्णा नागर ने कहा, स्वर्ण पदक जीतकर मुझे बहुत अच्छा लग रहा है. मैं खुशकिस्मत हूं कि मैं देश के लिए स्वर्ण पदक लाया. मैं अपना मेडल अपने मम्मी-पापा और अन्य परिवार वालों को समर्पित करना चाहूंगा जिन्होंने मुझे यहां तक लाने के लिए सपोर्ट किया.

वहीं, कृष्णा नागर के कोच योदवेंद्र ने कहा, मेरे लिए बहुत बड़ा उपहार है, मैं राजस्थान के मुख्यमंत्री और राज्य के खेल मंत्री को धन्यवाद करूंगा, जिन्होंने समय-समय पर खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया. पूरे देश को कृष्णा नागर पर गर्व है.

यह भी पढ़ेंः सुहास एल यथिराज को पीएम मोदी और सीएम योगी ने दी बधाई, पत्नी ने कहा- देश के लिए गर्व

कृष्णा की जीत पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी उन्हें बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट किया TokyoParalympics से बड़ी खुशखबरी है कि जयपुर, राजस्थान के पैरा-बैडमिंटन खिलाड़ी कृष्णा नागर ने पुरुषों के पैरा बैडमिंटन SH6 इवेंट में #स्वर्ण पदक जीता है! एक शानदार उपलब्धि जिसके लिए हमें बहुत गर्व है! उनकी शानदार सफलता के लिए उन्हें बहुत-बहुत बधाई.

आपको बता दें, कृष्णा नागर ने पुरुष की एसएच6 क्लास फाइनल में हॉन्गकॉन्ग के चु मान केइ को 21-17, 16-21 और 21-17 से हराया. इसके साथ ही कृष्णा ने गोल्ड मेडल पर कब्जा कर लिया. भारत का यह कुल 19वां मेडल है. इसमें 5 गोल्ड, 8 सिल्वर और 6 ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं.

यह भी पढ़ेंः कौन हैं सुहास एल यथिराज?