ODI Records: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए दूसरे वनडे मैच में टीम इंडिया की शर्मनाक हार हुई है. इस मैच में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए महज 117 रन पर ऑलआउंट हो गई. पूरी टीम 26 ओवर में ढेर हो गई. टीम में सबसे ज्यादा स्कोर विराट कोहली का था जिसने मात्र 31 रन बनाए. जबकि पूरी टीम केवल चार खिलाड़ियों ने डबल डिजिट में रन बनाए. जबकि बल्लेबाजों से भरी टीम इंडिया ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के सामने ढेर हो गए. वहीं, जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम के ओपनर ट्रैविस हेड और मिचेल मार्स ने महज 11 ओवर में 121 रन बनाकर मैच को जीत लिया. और 10 विकेट से टीम इंडिया को शिकस्त देकर सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली. वहीं ये हार ODI Records में दर्ज हो गया है.
आपको बता दें, टीम इंडिया पहली बार नहीं है जब 10 विकेट से कोई मैच हारी है. इससे पहले 5 बार टीम इंडिया 10 विकेट से मैच गंवा चुकी है. हालांकि, ये दूसरी बार है जब इतने कम स्कोर कर 10 विकेट से टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा है. वहीं, दूसरी बार ऑस्ट्रेलिया टीम से 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा है.
यह भी पढ़ेंः Fastest ODI Century: वनडे में सबसे तेज शतक जड़ने वाले टॉप-10 बल्लेबाज, देखें लिस्ट
चलिए आपको बताते हैं ODI Records में टीम इंडिया कब-कब 10 विकेट से हारी है.
1. टीम इंडिया पहली बार 1981 में न्यूजीलैंड की टीम से 10 विकेट से हारी थी. भारत ने इस मैच में 112 रन पर ऑलआउट हो गई थी. और न्यूजीलैंड ने 10 विकेट से मैच जीत ली थी.
2. भारत दूसरी बार 1997 में वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच में 10 विकेट से हारी थी. टीम इंडिया ने 199/7 बनाए थे. जिसके बाद वेस्टइंडीज बिना विकेट खोए 200 रन बनाकर जीत गई थी.
3. तीसरी बार साल 2000 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भी 10 विकेट से टीम इंडिया हारी थी. इस मैच में भारत 164 पर ऑलआउट हो गया था. और दक्षिण अफ्रीका ने बिना विकेट गवाए 165 रन बना लिये थे.
यह भी पढ़ेंः IPL 2023 शुरू होने से पहले ही बाहर हो गए हैं आधा दर्जन से अधिक स्टार प्लेयर
4. साल 2005 में चौथी बार भी टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका से ही 10 विकेट से हारी थी. जिसमें टीम इंडिया 188 पर ऑलआउट हो गई. जबकि दक्षिण अफ्रीका बिना विकेट खोए 189 रन बनाकर मैच 10 विकेट से जीत लिया था.
5. साल 2020 में ऑस्ट्रेलिया से टीम इंडिया 10 विकेट से हारी थी. इस मैच में टीम इंडिया 255 रन पर ऑलआउट हो गई थी. इस मैच में स्कोर अच्छा होते हुए भी टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया से 10 विकेट से हारी थी.
वहीं, अब छठी बार टीम इंडिया को 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा है. जबकि ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी बार टीम इंडिया को मैच में 10 विकेट से शिकस्त दी है.